स्वतंत्रता दिवस के बाद अचानक बढ़ाए दाम
केंद्र सरकार ने रसोई गैस के दाम बढ़ाने का निर्णय इस माह के प्रारंभ में लिया था, लेकिन इसे होल्ड पर रखा था। स्वतंत्रता दिवस के बाद 17 अगस्त की सुबह अचानक दाम में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया गया। रसोई गैस के एक सिलेंडर की कीमत में 25 रुपए का इजाफा कर दिया गया। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में रसोई गैस का सिलेंडर 840.50 रुपए से बढ़कर 865 रुपए हो गई है।
लगातार बढ़ रहे दाम
मार्च से लेकर अब तक 25-25 रुपए बढ़ाए जा रहे हैं। अब तक तीन बार में 50 रुपए से अधिक बढ़ा दिए गए हैं। इससे पहले एक जुलाई को 25.50 की बढ़ोतरी की गई थी।
कोरोनाकाल में ज्यादा संकट
गोविंदपुरा में रहने वाले सतीश शर्मा कहते हैं कि केंद्र की मोदी सरकार लगातार जनता पर बोझ डाल रही है। न पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर लगाम लगा पा रही है, न ही रसोई गैस की कीमतों पर। कोरोनाकाल में एक तो कई लोगों की नौकरी चली गई है, काम-धंधे चौपट हो गए हैं, ऐस में महंगाई बढ़ने से जनता परेशान हो गई है।
कांग्रेस का विरोध जारी मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी ने एक बार फिर रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी पर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है। कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि 110 का पेट्रोल, 100 का डीजल, 900 की गैस टंकी, 2200 का तेल डब्बा। इनको और ‘जन-आशीर्वाद’ चाहिए ताकि महंगाई और बड़ा सकें। जन आशीर्वाद नहीं ये ‘महंगाई यात्रा’ है।