दरअसल, मतगणना के बीच जहां सामने आ रहे देशभर के रुझानों पर गौर करें तो दोपहर 1 बजे तक NDA गठबंधन कुल 289 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि INDIA गठबंधन देश की 236 सीटों पर आगे है। वहीं, 18 सीटों पर अन्य दल आगे चल रहे हैं। ऐसे में देशव्यापी स्तर पर देखें तो पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस बार INDIA गंठबंधन करीब 110 सीटों पर आगे चलते हुए NDA को अच्छी खासी टक्कर दे रहा है। इसी बीच मध्य प्रदेश कांग्रेस के ट्वीट ने राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है।
यह भी पढ़ें- Indore Lok Sabha Seat Result 2024 : इंदौर में NOTA ने बनाया नया रिकॉर्ड, अबतक की सबसे बड़ी जीत भी यहीं होगी