scriptVicky Pahade – प्यारे पापा को 5 साल के मासूम ने दी मुखाग्नि, शहीद की अंतिम यात्रा में उमड़े लोग, भर गईं सड़कें | Last farewell to martyr Vicky Pahade in Chhindwara | Patrika News
भोपाल

Vicky Pahade – प्यारे पापा को 5 साल के मासूम ने दी मुखाग्नि, शहीद की अंतिम यात्रा में उमड़े लोग, भर गईं सड़कें

Last farewell to martyr Vicky Pahade in Chhindwara

भोपालMay 06, 2024 / 05:42 pm

deepak deewan

Last farewell to martyr Vicky Pahade in Chhindwara

Last farewell to martyr Vicky Pahade in Chhindwara

Last farewell to martyr Vicky Pahade in Chhindwara मध्यप्रदेश Madhya Pradesh के छिंदवाड़ा में शहीद विक्की पहाड़े को अंतिम विदाई दी गई। शहीद को विदाई देने जनसैलाब उमड़ पड़ा। सीएम मोहन यादव ने भी छिंदवाड़ा पहुंचकर शहीद को श्रद्धांजलि दी। वे शहीद विक्की पहाड़े की मां से भी मिले। भीषण दुख के बाद भी शहीद पहाड़े की पत्नी बोलीं- मुझे अपने पति पर गर्व है। पुंछ के आतंकी हमले में शहीद हुए जवान को उनके मासूम बेटे ने मुखाग्नि दी।
शहीद को अंतिम विदाई देने के लिए लोगों का ऐसा हुजूम उमड़ा कि सड़कें भर गईं। वायुसेना (Air force) के जवान विक्की पहाड़े Vicky Pahade के अंतिम दर्शन के लिए लोग तेज धूप में भी मकान—दुकानों की छतों पर खड़े रहे। सड़क के दोनों ओर लोग हाथों में तिरंगा लेकर खड़े थे। लोगों ने हिन्दुस्तान ज़िंदाबाद के नारे भी लगाए।
यह भी पढ़ें— Ladli Behna Yojana : लाड़ली बहनों के लिए आई अच्छी खबर, सीएम मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान

सीएम मोहन यादव (Mohan Yadav) भी सोमवार को छिंदवाड़ा पहुंचे। उन्होंने शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी और उनकी मां से मुलाकात कर ढाढस बंधाया। इस मौके पर सीएम ने कहा कि राज्य सरकार शोकाकुल परिवार के साथ है। मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि विक्की पहाड़े बेहद बहादुर सैनिक थे। उनकी शहादत पर हमें गर्व है।
सीएम ने बताया कि शहीद विक्की पहाड़े Vicky Pahade के परिजनों को आर्थिक सहायता देने के लिए वे निर्वाचन आयोग को पत्र लिखेंगे। उन्होंने बताया कि शहीद के परिजनों को वे एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता राशि देने की मांग कर रहे हैं।
शनिवार को पुंछ में आतंकियों ने वायुसेना के वाहन पर हमला कर दिया था जिसमें मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के विक्की पहाड़े भी सवार थे। आतंकियों के हमले में विक्की पहाड़े शहीद हो गए। उनके पार्थिव शरीर को छिंदवाड़ा लाया गया और सोमवार को पातालेश्वर मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया। शहीद विक्की पहाड़े के पांच साल के पुत्र हार्दिक ने अपने प्यारे पापा को मुखाग्नि दी। बता दें कि बेटे का 7 मई को जन्मदिन मनाने के लिए विक्की पहाड़े घर आनेवाले थे लेकिन इससे पहले ही वे शहीद हो गए।

Hindi News/ Bhopal / Vicky Pahade – प्यारे पापा को 5 साल के मासूम ने दी मुखाग्नि, शहीद की अंतिम यात्रा में उमड़े लोग, भर गईं सड़कें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो