भोपाल

Ladli Behna Yojana: 10 सितंबर से पहले जारी हो सकती है लाड़ली बहना योजना की किस्त, ये है वजह

Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहना योजना के तहत हर महीने 1.29 करोड़ बहनों के खातों में 1250 रुपये ट्रांसफर करती है सरकार..।

भोपालSep 01, 2024 / 10:28 pm

Shailendra Sharma

Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश की 1.29 करोड़ लाड़ली बहनाओं के लिए खुशखबरी है। सितंबर का महीना शुरू हो गया है और जल्द ही लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) की अगली किस्त आपके खाते में आने वाली हैं। वैसे तो हर महीने 10 तारीख को लाड़ली बहनाओं को खातों में पैसा ट्रांसफर कर दिया जाता है लेकिन सितंबर महीने में 6-7 तारीख को तीज व गणेश चतुर्थी होने के कारण किस्त पहले भी जारी हो सकती है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

त्यौहार होने पर पहले मिल जाती है किस्त

लाड़ली बहना योजना के तहत मध्यप्रदेश सरकार हर महीने लाड़ली बहनों के खातों में 1250 रूपए ट्रांसफर कर रही है। जिस महीने में कोई तीज त्यौहार होता है उस महीने में किस्त का पैसा तय दिन से पहले लाड़ली बहनों के खातों में ट्रांसफर कर दिया जाता है। अगस्त के महीने में भी रक्षा बंधन होने के कारण तय समय से पहले ही लाड़ली बहनों के खातों में पैसे ट्रांसफर कर दिए गए थे और उन्हें राखी के गिफ्ट के तौर पर 250 रूपए अतिरिक्त दिए गए थे। सितंबर महीने में भी तीज व गणेश चतुर्थी का त्यौहार है जिससे कारण ऐसी उम्मीद है कि सरकार लाड़ली बहनाओं के खातों में तय समय से पहले पैसे डालने का फैसला ले सकती है।

यह भी पढ़ें

एमपी में निगम-मंडलों में नियुक्तियां जल्द ! सीएम मोहन की आलाकमान से हुई बातचीत



शिवराज सिंह चौहान ने शुरू की थी योजना

बता दें कि मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और वर्तमान में केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मई 2023 में लाड़ली बहना योजना की शुरूआत की थी। इस योजना में 21 से 60 वर्ष की विवाहित महिलाओं को 1000 रुपए देने का फैसला किया गया था और फिर इसकी पहली किस्त 10 जून को जारी की गई थी। इसके बाद रक्षाबंधन 2023 पर राशि को बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया गया था। जिसके बाद से अभी तक योजना के तहत 1250 रुपए महीना के हिसाब से महिलाओं को सालाना 15,000 रुपये दिए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें

भोपाल से लखनऊ तक बनेगा 600 किमी. का 4-6 लेन हाईवे, इन गांव-कस्बों से होकर गुजरेगा


Hindi News / Bhopal / Ladli Behna Yojana: 10 सितंबर से पहले जारी हो सकती है लाड़ली बहना योजना की किस्त, ये है वजह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.