scriptLadli Behna Yojana: लाड़ली बहनों के लिए खुला मोहन सरकार का पिटारा, अब 1950 रुपए का मिलेगा फायदा | Ladli Behna Yojana Mohan government opened box for Ladli behna will get benefit of Rs 1950 | Patrika News
भोपाल

Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों के लिए खुला मोहन सरकार का पिटारा, अब 1950 रुपए का मिलेगा फायदा

Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश की मोहन सरकार ने लाड़ली बहनों के लिए खुशियों का पिटारा खोल दिया है। अगस्त महीने में लाड़ली बहनों को 1950 रुपए का फायदा मिलने जा रहा है।

भोपालJul 30, 2024 / 04:03 pm

Himanshu Singh

Ladli Behna Yojana

Ladli Behna Yojana

Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश की लाड़ली बहनों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी सामने आई है। सरकार ने रक्षाबंधन पर लाड़ली बहनों को बंपर गिफ्ट दिया है। मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक की बैठक में लाड़ली बहनों को 450 रुपए में सिलेंडर देने का फैसला किया है। इसके अलावा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को लेकर भी बड़ा फैसला लिया गया है।

अगस्त महीने में लाड़ली बहना को मिलेंगे 1500 रुपए


लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत लाड़ली बहनों को अगस्त महीने में 1500 रुपए मिलेंगे। इसका फैसला मोहन सरकार की पिछली कैबिनेट बैठक में लिया गया था। सीएम मोहन यादव ने सावन और रक्षाबंधन को देखते हुए अगस्त महीने में लाड़ली बहनों के खाते में 250 रुपए ज्यादा ट्रांसफर किए जाएंगे। 1250 रुपए मिलने वाली राशि पहले की तरह ही खाते में आएगी।

450 रुपए में लाड़ली बहनों को मिलेगा गैस सिलेंडर


मोहन सरकार की कैबिनेट बैठक मंगलवार को संपन्न हुई। जिसमें फैसला लिया गया कि एमपी की लाड़ली बहनों को अब मात्र 450 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। इसका फायदा प्रदेश की 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों को मिलने जा रहा है। इसके लिए 160 करोड़ का बजट पास किया गया है।
Rain Alert: मानसूनी बारिश का ‘प्रचंड प्रहार’, 33 जिलों में तेज बरसात की चेतावनी


लाड़ली बहनों को गैस सिलेंडर में मिलेगी इतनी सब्सिडी


मध्यप्रदेश सरकार लाड़ली बहनों को सस्ता सिलेंडर उपल्बध कराने के लिए सब्सिडी देने जा रही है। इसके लिए अब हर घरेलू सिलेंडर पर सरकार 398 रुपए की सब्सिडी देगी। जिसके चलते 848 रुपए में मिलने वाला सिलेंडर अब 450 रुपए में मिलेगा।

Hindi News / Bhopal / Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों के लिए खुला मोहन सरकार का पिटारा, अब 1950 रुपए का मिलेगा फायदा

ट्रेंडिंग वीडियो