प्रदेश में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले लाडली बहना योजना की शुरुआत तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की थी, जिस का असर मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के साथ साथ लोकसभा चुनाव में भी देखने को मिला। अब इसी लाडली बहना योजना का प्रभाव मध्य प्रदेश की सरहदें पार कर दूसरे राज्यों में भी होता दिख रहा है।
यह भी पढ़ें- Rain Alert : अगले 4 घंटों में शुरु होगी धमाकेदार बारिश, इन जिलों में गरज के साथ आंधी, बिजली गिरने की चेतावनी
‘लाडला भाई’ योजना में क्या है खास ?
आपको बता दें कि, मध्य प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी लाडली बहना योजना की तरह महाराष्ट्र सरकार ने महाराष्ट्र के युवाओं के लिए एक योजना शुरू करने की प्रावधान किया है। महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने इसका ऐलान किया और कहा कि वो तमाम युवा जो बेरोजगार है। उनके लिए महाराष्ट्र सरकार लाडला भैया योजना ला रही है। योजना के तहत 12वीं पास विद्यार्थी को 6 हजार रूपए, , डिप्लोमा धारक को 8 हजार और ग्रेजुएट विद्यार्थी को हर माह 10 हजार रूपए दिए जाएंगे। बताया जा रहा है कि शिव सेना यूबीडी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने हाल ही में युवा बेरोजगारी का मुद्दा उठाया था। इसी के बाद महाराष्ट्र सरकार लाडला भाई स्कीम लेकर आई है।बजट में हुई थी घोषणा
ये भी बता दें कि लाडला भाई योजना में युवाओं को फैक्ट्रियों में अप्रेंटिसशिप मिलेगी और सरकार की तरफ से उन्हें वजीफा यानी उन्हें एक तरह का स्टाइपेंड मिलेगा। यही नहीं, महाराष्ट्र सरकार ने 27 जून को अपने बजट में लाडली बहन योजना जिसे कि महाराष्ट्र सरकार ने मुख्यमंत्री माझी लड़की बहन योजना का नाम दिया है। उसकी घोषणा भी की थी। यह भी पढ़ें- Bank Robbery : बैंक लूटकर पैसों पर ऐश करने निकला था, उसी के साथ हो गई लूट, एक और चौकाने वाली कहानी सामने आई