scriptLadli Behna Yojana: लाडली बहना के लिए डबल खुशी लाया सावन महीना, 1 अगस्त को सीएम मोहन देंगे ‘शगुन’ | Ladli behna yojana Ladli behna yojana 15th installment CM Mohan Yadav Big announcement Ladli Behna Installment will increased in August month rakshabandhan gift | Patrika News
भोपाल

Ladli Behna Yojana: लाडली बहना के लिए डबल खुशी लाया सावन महीना, 1 अगस्त को सीएम मोहन देंगे ‘शगुन’

Ladli Behna Yojana: सावन के महीने में मध्य प्रदेश की लाडली बहनों को सरकार देने जा रही शगुन, 1 अगस्त को मिलेगा रक्षाबंधन का तोहफा, फिर सीएम मोहन यादव खातों में भेजेंगे लाडली बहना योजना की 15वीं किस्त…

भोपालAug 01, 2024 / 11:56 am

Sanjana Kumar

ladli behna yojana

रक्षाबंधन पर लाडली बहना को सीएम मोहन यादव की दो-दो सौगात।

Ladli Behna Yojana: एमपी की लाडली बहनों (Ladli Behna) को सावन के पहले सोमवार पर भगवान शिव का आशीर्वाद मिल गया है। शायद यही कारण है कि सावन का महीना शुरू हुए दो दिन ही हुए कि एमपी सीएम डॉ. मोहन यादव ने उन्हें एक साथ डबल तोहफे की सौगात देने की तैयारी कर ली है।
दरअसल सावन का ये महीना एमपी की लाड़ली बहना के लिए सरकारी रक्षाबंधन के दो-दो गिफ्ट लेकर आया है। गिफ्ट के रूप में लाडली बहना को 250 रुपए दिए जाएंगे। यह राशि मोहन सरकार की ओर से दी जाएगी। सीएम डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को राजधानी भोपाल में मंत्रालय में आयोजित कैबिनेट बैठक से पहले मंत्रियों को संबोधित करते हुए लाडली बहना के लिए यह ऐलान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये राशि रक्षाबंधन पर लाड़ली बहना को साड़ी या अन्य गिफ्ट खरीदने में मदद करेगी।
संबंधित खबर:

Ladli Behna Yojana: लाडली बहना को आज मिलेगा तोहफा, 12 बजे चैक कर लें खाता 1500 रुपए आए क्या!

पहली खुशी ये कि अगस्त में बढ़कर मिलेगी किस्त


एमपी की लाड़ली बहना के लिए पहली खुश खबरी ये है कि उन्हें हर महीने की 1 से 10 तारीख के बीच 1250 रुपए मिलते हैं। लेकिन अगस्त में मिलने वाली 15वीं किस्त (ladli behna 15th installment) की ये राशि 1250 रुपए नहीं बल्कि बढ़कर मिलेगी। लाडली बहना को 250 रुपए की राशि बढ़ाकर दी जाएगी। इस तरह लाड़ली बहना को 15वीं किस्त के रूप में 1250 रुपए और साथ में 250 रुपए अतिरिक्त मिलेंगे। बता दें कि पिछली बार शिवराज सिंह चौहान की सरकार में सावन में ही लाडली बहना की 1000 रुपए की किस्त बढ़ाकर 1250 रुपए कर दी गई थी।

जानें क्या है दूसरी खुश खबरी

वहीं दूसरी खुश खबरी ये है कि इस बार लाडली बहना योजना की किस्त के लिए बहनों को इंतजार नहीं करना पड़ेगा। क्योंकि सीएम मोहन यादव इस किस्त को 1 अगस्त 2024 को ही लाडली बहना के खाते में ट्रांसफर करेंगे।

सरकार पर करीब 320 करोड़ रुपए का खर्च

बता दें कि प्रदेश में 1.29 करोड़ लाड़ली बहना हैं। प्रति बहना 250 रुपए देने के लिए सरकार पर करीब 320 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। ये राशि सावन में केवल एक ही बार दी जाएगी।

Hindi News/ Bhopal / Ladli Behna Yojana: लाडली बहना के लिए डबल खुशी लाया सावन महीना, 1 अगस्त को सीएम मोहन देंगे ‘शगुन’

ट्रेंडिंग वीडियो