सितंबर माह में प्रत्येक लाड़ली बहना को 1250 रुपए के हिसाब से 54 करोड़ 73 लाख 10 हजार 500 रुपये का भुगतान डिजिटल माध्यम से किया गया। सीएम मोहन यादव कहा, “आज लाड़ली बहना योजना के तहत सावन के महीने के बाद हमारी बहनों को दूसरी सौगात दी । प्रधानमंत्री की मंशा के मुताबिक मैं महिलाओं की बेहतरी के लिए जितना हो सकेगा, करूंगा. मुझे उम्मीद है कि इस पैसे से वह अपने जीवन में बेहतरी के कई उदाहरण पेश करेंगी.”
मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं ऐसी कई बहनों को जानता हूं जिन्होंने इस राशि से सिलाई मशीन खरीदी हैं, कुछ ने अपना स्वतंत्र व्यवसाय शुरू किया है और उनकी आय में बढ़ोतरी हुई है. आज समय है कि हम उनके बच्चों और परिवार की बेहतरी के लिए जो कुछ भी कर सकते हैं, करें. मैं यह राशि बीना से जमा करूंगा. आइए हम सब मिलकर महिला सशक्तिकरण की दिशा में सरकार के साथ चलें.” लाड़ली बहनों के खाते में किस्त डालने के के बाद सीएम नें कांग्रेस पर भी निशाना साधा।
बढ़ेंगे लाड़ली बहना योजना के पैसे !
लाड़ली बहना योजना को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच जमकर राजनीति चल रही है मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि विरोधी लाड़ली बहना योजना को बंद करने की बात कह रहे हैं, ये बंद नहीं होगी और बढ़ेगी। जरूरत पड़ने पर इसे दो से लेकर पांच हजार तक भी करेंगे। बीना कृषि उपज मंडी में सोमवार को लाड़ली बहना योजना के खातों में 1574 करोड़ रुपए ट्रांसफर करने के दौरान सीएम ने यह बात कही।