भोपाल

Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी, 5 हजार तक बढ़ेंगे किस्त के रुपए

Ladli Behna Yojana: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि विरोधी लाड़ली बहना योजना को बंद करने की बात कह रहे हैं, ये बंद नहीं होगी….

भोपालSep 10, 2024 / 08:55 am

Astha Awasthi

Ladli Behna Yojana

Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश की 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों (MP Ladli Behna Yojana) के लिए सोमवार का दिन बड़ा दिन था। बीना दौरे पर गए सीएम डॉ मोहन यादव ने लाड़ली बहना योजना की 16वीं किस्त ट्रांसफर कर दी है। जिसमें 1250 रुपए ट्रांसफर कर दिए गए। जबकि अगस्त महीने में 1500 रुपए बहनों के खाते में ट्रांसफर की गई थी। रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में बहनों को 250 रुपए अतिरिक्त राशि प्रदान की गई थी।
सितंबर माह में प्रत्येक लाड़ली बहना को 1250 रुपए के हिसाब से 54 करोड़ 73 लाख 10 हजार 500 रुपये का भुगतान डिजिटल माध्यम से किया गया। सीएम मोहन यादव कहा, “आज लाड़ली बहना योजना के तहत सावन के महीने के बाद हमारी बहनों को दूसरी सौगात दी । प्रधानमंत्री की मंशा के मुताबिक मैं महिलाओं की बेहतरी के लिए जितना हो सकेगा, करूंगा. मुझे उम्मीद है कि इस पैसे से वह अपने जीवन में बेहतरी के कई उदाहरण पेश करेंगी.”
मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं ऐसी कई बहनों को जानता हूं जिन्होंने इस राशि से सिलाई मशीन खरीदी हैं, कुछ ने अपना स्वतंत्र व्यवसाय शुरू किया है और उनकी आय में बढ़ोतरी हुई है. आज समय है कि हम उनके बच्चों और परिवार की बेहतरी के लिए जो कुछ भी कर सकते हैं, करें. मैं यह राशि बीना से जमा करूंगा. आइए हम सब मिलकर महिला सशक्तिकरण की दिशा में सरकार के साथ चलें.” लाड़ली बहनों के खाते में किस्त डालने के के बाद सीएम नें कांग्रेस पर भी निशाना साधा।

बढ़ेंगे लाड़ली बहना योजना के पैसे !

लाड़ली बहना योजना को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच जमकर राजनीति चल रही है मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि विरोधी लाड़ली बहना योजना को बंद करने की बात कह रहे हैं, ये बंद नहीं होगी और बढ़ेगी।
जरूरत पड़ने पर इसे दो से लेकर पांच हजार तक भी करेंगे। बीना कृषि उपज मंडी में सोमवार को लाड़ली बहना योजना के खातों में 1574 करोड़ रुपए ट्रांसफर करने के दौरान सीएम ने यह बात कही।

Hindi News / Bhopal / Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी, 5 हजार तक बढ़ेंगे किस्त के रुपए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.