bell-icon-header
भोपाल

VIDEO: ‘महाराज’ सिंधिया का अंदाज, ग्रामीणों के साथ बजाया ढोल तो मतदाताओं को दिया अध्यात्म का ज्ञान

‘महाराज’ सिंधिया का अंदाज: ग्रामीणों के साथ बजाया ढोल तो मतदाताओं को दिया अध्यात्म का ज्ञान

भोपालApr 28, 2019 / 10:15 am

Pawan Tiwari

‘महाराज’ सिंधिया का अंदाज: ग्रामीणों के साथ बजाया ढोल तो मतदाताओं को दिया अध्यात्म का ज्ञान

भोपाल. मध्यप्रदेश की की गुना-शिवपुरी संसदीय सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया पांचवी बार मैदान में हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं। वो कभी जनता के बीच पहुंचकर ढ़ोल बजा रहे हैं तो कभी मतदाताओं को अध्यात्म का ज्ञान दे रहे हैं। वो कभी वैद्य बनकर लोगों को गर्मी से राहत पाने के लिए घरेलू नुस्खे बता रहे हैं। सिंधिया इन दिनों अपने संसदीय सीट के लिए तूफानी दौरा कर रहे हैं।
 

बमोरी में बजाया ढ़ोल
ज्योतिरादित्य सिंधिया को मध्यप्रदेश में महाराज सिंधिया कहा जाता है। सिंधिया शनिवार को बमोरी विधानसभा क्षेत्र में जनता को संबोधित करने पहुंचे थे। यहां उन्होंने आदिवासी सुमदाय और ग्रामीण क्षेत्रों में परंपरागत ढोल बजाया जिसके बाद वहां मौजूद लोग नृत्य करने लगे। सिंधिया काफी देर तक ढ़ोल बजाते रहे। इस दौरान सिंधिया ने देश में परिवर्तन और गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र के विकास, प्रगति और उन्नति के लिए कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की। उन्होंने कहा- क्षेत्रवासियों के प्रेम को देख यह स्पष्ट हो रहा था कि इस बार भी वह गुना के विकास के लिए वोट करेंगे। उन्हें गुना के बामौरी में आदिवासी समुदाय के लोगों के साथ ढ़ोल बजाते हुए देखा गया। सोशल मीडिया पर देखे जाने वाले इस वीडियो में सिंधिया ढ़ोल बजाते हुए नजर आ रहे हैं, तो वहीं पार्टी कार्यकर्ता उनके ढ़ोल की बीट पर नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं।
 

लोगों को दिया अध्यात्म का ज्ञान
सिंधिया ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा- व्यक्ति इस दुनिया में निर्वस्त्र आता और निर्वस्त्र ही जाता है। लेकिन व्यक्ति इस दुनिया से अगर कोई कुछ ले जाता है तो वह लोगों की दुआ, प्यार, और आशीर्वाद दुनिया मे इससे बड़ी और कोई चीज नहीं है। दिमाग से बने रिश्तों से जी जिंदगी तो चलती रहती है। दिल से संबंध जोड़ने के लिए सदिया लग जाती हैं क्योकि दिल से बने रिश्ते विश्वास, सच के संगम पर बने होते हैं। इसलिए दिल के रिश्ते बनाए रखो और उसे कभी टूटने मत देना।
 

Jyotiraditya Scindia
मेरा जीवन आपके लिए समर्पित
सिंधिया ने सभा को संबोधित करते हुए कहा- मेरे ज़ीवन का एक-एक पल आपके विकास, प्रगति और उन्नति के लिए समर्पित है। 17 सालों से मैंने एक परिवार के सदस्य के नाते आप सभी की लड़ाई लड़ी है और इसे मैं अपने जीवन की आखरी सांस तक लड़ूंगा भी। क्षेत्र में 50 करोड़ रुपए के बजट का मसाला पार्क, 3900 करोड़ का ग्वालियर से देवास हाईवे, 18 करोड़ के बजट से बजरंगगढ़ का पुल निर्माण, राजीव गांधी विद्युतीकरण, 65 करोड़ का गुना का बाईपास निर्माण। मेरा उद्देश्य: क्षेत्र का विकास और प्रगति क्योंकि मैं कामदार हूँ जुमलेबाज़ नहीं।
 

Jyotiraditya Scindia
लोगों के गले मिलते हैं सिंधिया
ज्योतिरादित्य सिंधिया को जहां गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र की जनता श्रीमंत और महाराज कहकर संबोधित करती है वहीं, सिंधिया भी अपने क्षेत्रों के लोगों से दिल खोलकर मिलते हैं। सिंधिया कभा महिलाओं के साथ जमीन पर बैठ जाते हैं तो कभी बुजुर्ग माताओं को गले लगाकर उनकी समस्या पूछते हैं।

Hindi News / Bhopal / VIDEO: ‘महाराज’ सिंधिया का अंदाज, ग्रामीणों के साथ बजाया ढोल तो मतदाताओं को दिया अध्यात्म का ज्ञान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.