ये कैमरे मास्क लगाए व्यक्ति का चेहरा भी पहचान लेंगे। वंदे भारत, शताब्दी, और हमसफर में भी सीसीटीवी कैमरा लगाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। रेलवे द्वारा लगातार स्टेशनों को रिडेवलेपमेंट किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें:
Indian Railway: इस आदमी की रील ने रेलवे में मचाया हड़कंप…तुरंत ट्रैक से बढ़ानी पड़ी ट्रेन नहीं चोरी होगा सामान
‘अमृत भारत योजना’ के तहत यात्रियों को सुविधा के हिसाब से होटेल, फूड प्लाजा, रेस्टोंरेंट माल, सभी सुविधाएं स्टेशन पर ही की जा रही है। लेकिन इन सब सुविधाओं के बावजूद यात्री अपनी और अपने सामान की सुरक्षा यात्रा के दौरान चाहता है। रेलवे ने स्टेशनों को फूल प्रूफ सीसीटीवी कैमरा और आरपीएफ, जीआरपी से लैस कर रखा है, लेकिन यात्रा के दौरान चोरी की वारदात अधिक होने लगी है, इस बावजूद यात्रियों की शिकायत भी खूब रहती है।
ट्रेनों में होगा एआइ का इस्तेमाल
रेलवे ट्रेनों में चोरी की घटनाएं पर लगाम लगाने के लिए कोच गेट पर हाईटेक कैमरे लगाने जा रहा है। यह चेहरा पहचानने वाले आधुनिक सीसीटीवी कैमरे होंगे। जोकि मास्क लगा फेस भी पहचान सकेंगे। पमरे जोन व भोपाल रेल मंडल की ट्रेनों में निशातपुरा कोच फैक्ट्री में इन कैमरों को लगाने पर योजना पर काम चल रहा है।