भोपाल

अब रेलवे लाइन से दूर रहेंगे जंगली जानवर, इंडियन रेलवे करने जा रहा नया प्रयोग

Indian Railways: भोपाल रेल मंडल की तीसरी रेलवे लाइन पर शुरू होगा नया प्रयोग, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से इटारसी के बीच रातापानी अभयारण्य में है रेलवे ट्रैक, यहां पढ़ें पूरी खबर…

भोपालNov 28, 2024 / 11:23 am

Sanjana Kumar

Indian Railways: भोपाल रेल मंडल की तीसरी रेलवे लाइन रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से इटारसी के बीच रातापानी अभयारण्य में वन्य प्राणियों को रेलवे ट्रैक पर आने से रोकने के लिए रेलवे नए प्रयोग करने जा रहा है। भोपाल रेल मंडल वन्य अभयारण्य इलाके में रेलवे की जमीन पर बाउंड्रीवॉल तैयार करने जा रहा है।
रेलवे का प्रयास है कि घने जंगली इलाके में किसी भी प्रकार से वन्यप्राणी रेलवे ट्रैक के आसपास नहीं पहुंचे। वन्य प्राणी अभयारण्य होने की वजह से इस क्षेत्र में यात्री ट्रेनों को बेहद कम गति से निकाला जाता है। रेलवे की कोशिश है कि बाउंड्रीवॉल बनाकर यात्री ट्रेनों और माल गाडिय़ों की स्पीड में भी इजाफा किया जा सकेगा।

इसलिए पड़ी जरूरत

बुधनी बरखेड़ा क्षेत्र में जंगल से निकलने वाली रेलवे लाइन पर आए दिन वन्य प्राणी ट्रेन के सामने आ रहे हैं। हाल ही में मादा टाइगर और उसके तीन बच्चे ट्रेन की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गए थे।

अब तक ये प्रयोग

13 बड़े ब्रिज का हो रहा निर्माण

54 छोटे ब्रिज का निर्माण कार्य जारी

06 डैम का निर्माण पूरा

22 स्थानों पर अंडरपास का निर्माण

सेक्शन में 4 ओवर पास

बुदनी-मिडघाट के बीच।

चौका-मिडघाट के बीच।

चौका-मिडघाट के ही बीच।

चौका-बरखेड़ा के बीच।

ये भी पढ़ें: आयुष्मान कार्ड से इलाज के लिए नई व्यवस्था लागू
ये भी पढ़ें: कूनो से आई बुरी खबर, निर्वा के दो चीता शावकों की मौत, पोस्टमार्टम बताएगा वजह


संबंधित विषय:

Hindi News / Bhopal / अब रेलवे लाइन से दूर रहेंगे जंगली जानवर, इंडियन रेलवे करने जा रहा नया प्रयोग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.