bell-icon-header
भोपाल

Indian Railway: रीवा-रानी कमलापति वंदे भारत सहित इन ट्रेनों का बदल जाएगा समय, देखें पूरी लिस्ट

Indian Railway: मध्यप्रदेश से गुजरने वाली रीवा-रानी कमलापति वंदे भारत, रीवांचल एक्सप्रेेस, रीवा इतवारी सहित कई अन्य ट्रेनों के समय में रेलवे द्वारा बड़ा बदलाव किया गया है। देखें पूरी लिस्ट

भोपालJul 16, 2024 / 04:06 pm

Himanshu Singh

Indian Railway: यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने भोपाल मंडल और जबलपुर मंडल से गुजरने वाली ट्रेनों के समय में संशोधन किया है। अगर आप भी इस इन रूटों से अपनी ट्रेन पकड़ते हैं तो ये खबर आपके लिए है। रीवा-रानी कमलापति वन्दे भारत सहित कई ट्रेनों का समय बदलने जा रहा है। तो आइए जानते हैं किन-किन ट्रेनों के समय बदलाव हुआ है।

इन ट्रेनों का बदला समय


गाड़ी संख्या 20174 रीवा-रानी कमलापति वन्दे भारत एक्सप्रेस का रीवा स्टेशन पर पहले का समय 05:30 बजे सुबह था। अब इसे संशोधित करके प्रातः 05:20 रहेगा कर दिया गया है। यह संशोधन 11 अगस्त 2024 से प्रभावित रहेगा। ऐसे ही गाड़ी संख्या 12186 रीवा-रानी कमलापति रीवांचल एक्सप्रेस का रीवा स्टेशन पर आने का समय 20:05 था। अब इसे संशोधित करके 19 :55 कर दिया गया है। यह टाइम टेबल 11 अगस्त 2024 से प्रभावित रहेगा। ऐसे ही गाड़ी संख्या 11703 रीवा-डॉ. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस 11 अगस्त से रात 23:05 पर रवाना होगी। गाड़ी संख्या 02187 रीवा-सीएसएमटी स्पेशल एक्सप्रेस 15 अगस्त से दोपहर 15:50 बजे रवाना होगी। गाड़ी संख्या 11706 रीवा-जबलपुर शटल एक्सप्रेस 11 अगस्त से दोपहर 14:00 बजे रवाना होगी। गाड़ी संख्या 11756 रीवा-इतवारी एक्सप्रेस 11 अगस्त से शाम 17:10 बजे पर रवाना होगी।

रीवा-आनंद विहार, रीवा-राजकोट सहित इन ट्रेनों का भी बदला समय


गाड़ी संख्या 12427 रीवा-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस का रीवा स्टेशन पर पहले के समय 16:30 बजे से संशोधित प्रस्थान समय अब 16:20 रहेगा। यह संशोधन दिनांक 11 अगस्त 2024 से प्रभावित रहेगा। गाड़ी संख्या 20906 रीवा-एकता नगर महामना एक्सप्रेस का रीवा स्टेशन पर पूर्व प्रस्थान समय रात 20:55 बजे से संशोधित प्रस्थान समय अब रात 20:45 रहेगा। यह संशोधन 10 अगस्त 2024 से प्रभावित रहेगा। गाड़ी संख्या 22938 रीवा-राजकोट सुपरफास्ट एक्सप्रेस का रीवा स्टेशन पर पूर्व प्रस्थान समय रात 20:55 बजे से संशोधित प्रस्थान समय अब रात 20:45 रहेगा। यह संशोधन 12 अगस्त 2024 से प्रभावित रहेगा। गाड़ी संख्या 11751 रीवा-चिरमिरी चिरमिरी एक्सप्रेस का रीवा स्टेशन पर पूर्व प्रस्थान समय 19:20 बजे से संशोधित प्रस्थान समय अब 19:10 रहेगा। यह संशोधन दिनांक 12 अगस्त 2024 से प्रभावित रहेगा।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bhopal / Indian Railway: रीवा-रानी कमलापति वंदे भारत सहित इन ट्रेनों का बदल जाएगा समय, देखें पूरी लिस्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.