भोपाल

Indian Railway: रेलवे ने बदली कई ट्रेनों की टाइमिंग, पुराना टिकट हैं तो तुरंत करें ऑनलाइन चेक, जानिए कैसे ?

भोपाल। एक अक्टूबर से रेलवे का टाइम टेबल बदलने के बावजूद पूर्व में बेचे टिकटों पर आज भी पुरानी टाइमिंग ही दर्ज है। रेलवे ने सोशल मीडिया और संदेश भेजकर सूचित करने का प्रयास किया। बुधवार को रेलवे ने रानी कमलापति-अगरतला-रानी कमलापति एक्स स्पेशल ट्रेन की टाइमिंग में भी बदलाव किया है। 5 अक्टूबर से ये ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन से अगरतला के लिए दोपहर 3.30 बजे रवाना होगी।

भोपालOct 05, 2023 / 12:49 pm

Ashtha Awasthi

Indian Railway

वापसी में यह रहेगा शेड्यूल

गाड़ी संख्या 01666 अगरतला-रानी कमलापति एक्सप्रेस स्पेशल अगरतला स्टेशन से शाम 5.20 बजे प्रस्थान करेगी। तीसरे दिन शाम 4.35 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।

रेलवे ने ये बदलाव किए

गाड़ी 01665 रानी कमलापति-अगरतला एक्सप्रेस स्पेशल रानी कमलापति स्टेशन से 3.30 बजे प्रस्थान करेगी। शाम 4.40 बजे कटिहार, शाम 7.40 बजे न्यू जलपाईगुड़ी, रात 9.30 बजे न्यू कूचविहार, रात 11.48 बजे न्यू बोंगईगांव पहुंचेगी। दोपहर 3.22 बजे कुमार घाट, शाम 4.22 बजे अंबासा, शाम 5.12 बजे तेलियामुरा से प्रस्थान कर शाम 6.55 बजे अगरतला स्टेशन पहुंचेगी।

ऐसे देखें कैंसिल, डायवर्ट और रिशेड्यूल ट्रेनों की लिस्ट

-सबसे पहले enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ वेबसाइट पर जाएं.
-स्‍क्रीन के दाएं टॉप पैनल पर दिख रही तीन लाइनों वाले मेन्यू बटन पर क्लिक करिए
-यहां Exceptional Trains लिखा दिखाई देगा, इसपर क्लिक करें
-अब Cancelled Trains का विकल्‍प मिलेगा, रद्द ट्रेनों की लिस्‍ट देखने के लिए इस पर क्लिक करें.
-ट्रेनों की पूरी लिस्ट देखने के लिए पूर्ण (Fully) या आंशिक (Partially) विकल्प भी दिया हुआ है. ध्यान रहे आपको जिस तारीख की ट्रेनों की लिस्ट चाहिए उस तारीख का चयन जरूर कर लें.
-इसी प्रक्रिया को अपनाते हुए यहीं आप रिश‍ेड्यूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्‍ट भी देख सकते हैं और इसका पता कर सकते हैं कि जिस ट्रेन से आपको यात्रा करनी है, कहीं वह तो कैंसिल, डायवर्ट या रिशेड्यूल नहीं हुई है.

Hindi News / Bhopal / Indian Railway: रेलवे ने बदली कई ट्रेनों की टाइमिंग, पुराना टिकट हैं तो तुरंत करें ऑनलाइन चेक, जानिए कैसे ?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.