bell-icon-header
भोपाल

ट्रैक पर चलेगा नॉन इंटरलॉकिंग का काम, कैंसिल रहेंगी ये 5 ट्रेनें

Indian Railway: भोपाल मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनों के स्टेशनों पर ब्लॉक व नॉन इंटरलॉकिंग के कारण कैसिंल किया गया है। असुविधा से बचने के लिए यात्रा से पहले यहां करें चेक….।

भोपालSep 26, 2024 / 10:25 am

Astha Awasthi

Indian Railway

Indian Railway: आने वाले दिनों में आप ट्रेन से सफर करने वाले है तो यह खबर आपके काम आने वाली है। यात्रियों को जानकारी के लिए बता दें कि रेलवे ने रेल सुधार के कार्य के चलते कई ट्रेनों को कैंसिल करने का निर्णय लिया है।
भारतीय रेलवे ने दक्षिण मध्य रेलवे और उत्तर पश्चिम रेलवे के अलग-अलग सेक्शन में चल रहे ब्लॉक सिग्नलिंग कार्य और नॉन इंटरलॉकिंग के चलते मध्यप्रदेश के अंतर्गत आने वाले भोपाल रेल मंडल से गुजरने वाली ट्रेनों को कैंसिल करने का निर्णय है।

इसलिए रेलवे ने किया बदलाव

बता दें कि उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल के कनकपुरा-धान्क्या- बोबास रेल खंड में ब्लॉक का कार्य चल रहा है। वहीं दक्षिण मध्य रेल के विजयवाड़ा -काजीपेट- बल्लारशाह खंड में नॉन इंटरलॉकिंग का काम होना है। जिसके कारण भोपाल मंडल से गुजरने वाली ट्रेनों को आंशिक निरस्त किया गया है।

ये ट्रेनें रहेगी कैंसिल

-गाड़ी संख्या 14813 जोधपुर -भोपाल एक्सप्रेस 28 और 29 सितंबर को अपने शुरुआती स्टेशन से निरस्त रहेगी।

-गाड़ी संख्या 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस 29 और 30 सितंबर को निरस्त रहेगी।
-गाड़ी संख्या 12182 अजमेर- जबलपुर एक्सप्रेस को सांनानेर पर शार्ट टर्मिनेट और अजमेर -सांगानेर के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।

-गाड़ी संख्या 19172 भोपाल -जयपुर एक्सप्रेस 28 को फुलेरा पर शार्ट टर्मिनेट और फुलेरा-जयपुर के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 16032 श्री माता वैष्णो देवी कटरा -चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस 1 और 4 अक्टूबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

रेलवे ने दी जानकारी

रेलवे ने यात्रियों को जानकारी दी कि किसी तरह की असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा दी गई रेलवे पूछताछ सेवा एऩटीईएस-139 से गाड़ी की सही जानकारी पता करके ही यात्रा शुरु करें।

Hindi News / Bhopal / ट्रैक पर चलेगा नॉन इंटरलॉकिंग का काम, कैंसिल रहेंगी ये 5 ट्रेनें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.