भोपाल

Indian Railway: रेलवे का फैसला, भोपाल मंडल से गुजरने वाली मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों में बढ़ेंगे कोच

Indian Railway: पश्चिम मध्य रेलवे के तीनों मंडल भोपाल, कोटा और जबलपुर की जो एक्सप्रेस व मेल ट्रेन चल रही हैं, उन सभी ट्रेनों से दो एसी के डिब्बे निकाले जाएंगे।

भोपालJun 28, 2024 / 12:21 pm

Ashtha Awasthi

Indian Railway

Indian Railway: भोपाल मंडल से गुजरने वाली मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में साधारण कोच की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। जिन ट्रेनों में अभी सिर्फ दो साधारण कोच ही लग रहे थे, उनमें इनकी संख्या दोगुनी की जाएगी। प्रत्येक मेल-एक्सप्रेस ट्रेन में चार साधारण कोच लगेंगे।
इससे पश्चिम मध्य रेलवे की लगभग 100 ट्रेनों को भी इसका फायदा होगा और इनमें चार-चार साधारण कोच हो जाएंगे। भोपाल मंडल से इस समय 200 से अधिक मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें गुजरती हैं। इन ट्रेनों में भी चार साधारण कोच लगेंगे।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के नहीं, अब भारत के हैं समीर और संजना, बोले- ‘वहां कॉलेज जाना भी मुश्किल’….

14 हजार से अधिक यात्रियों को होगा फायदा

ऐसे में जोन की इस पहल से प्रतिदिन लगभग 14 हजार से अधिक यात्रियों को फायदा होगा। पश्चिम मध्य रेलवे के तीनों मंडल भोपाल, कोटा और जबलपुर की जो एक्सप्रेस व मेल ट्रेन चल रही हैं, उन सभी ट्रेनों से दो एसी के डिब्बे निकाले जाएंगे और उनकी जगह स्लीपर या सामान्य कोच लगाए जाएंगे, जिससे कम खर्च में यात्री अपने गंतव्य तक पहुंच सके। यदि ट्रेनों में पहले से ही सामान्य कोचों की संया ज्यादा है तो ज्यादा परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा।
रेलवे बोर्ड के आदेश को भोपाल मंडल सहित अन्य मंडलों में भी लागू किया जाएगा।- सौरभ कटारिया, सीनियर डीसीएम, भोपाल मंडल

Hindi News / Bhopal / Indian Railway: रेलवे का फैसला, भोपाल मंडल से गुजरने वाली मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों में बढ़ेंगे कोच

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.