जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली जाने वाली महाकौशल, संपर्कक्रांति एक्सप्रेस सहित अनेक ट्रेनों को एक बार फिर निरस्त एवं डायवर्ट किया गया है। भोपाल रेलमंडल ने यात्रियों से अपील की है कि वो ऑनलाइन स्टेटस जांचने के बाद ही प्रभावित तारीखों को अपनी यात्रा शुरू करें।
ये भी पढ़ें: Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी, इन महिलाओं को दोबारा मिलेगा योजना का लाभ
ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त
गाड़ी संख्या 12189 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन महाकौशल एक्सप्रेस 5 सितंबर से 16 सितम्बर तक निरस्त। गाड़ी संख्या 12190 हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर महाकौशल एक्सप्रेस 6 सितंबर से 17 सितंबर तक निरस्त। गाड़ी संख्या 12121 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन संपर्कक्रांति एक्सप्रेस 6 सितम्बर से 15 सितंबर तक निरस्त। गाड़ी संख्या 12122 हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर संपर्कक्रांति एक्सप्रेस 7 सितंबर से 16 सितंबर तक निरस्त। गाड़ी संख्या 12059 कोटा-हजरत निजामुद्दीन जनशताब्दी 6 से 17 सितंबर तक निरस्त।
गाड़ी संख्या 12060 हजरत निजामुद्दीन-कोटा जनशताब्दी एक्सप्रेस 6 से 17 सितंबर तक निरस्त। गाड़ी संख्या 20171 रानी कमलापति-निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस 17 सितंबर को निरस्त। गाड़ी संख्या 20172 निजामुद्दीन-रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस 17 सितंबर को निरस्त।
गाड़ी संख्या 20451 सोगरिया-नई दिल्ली 6 से 17 सितंबर तक निरस्त। गाड़ी संख्या 20452 नई दिल्ली-सोगरिया 6 से 17 सितंबर तक निरस्त। गाड़ी संख्या 20985 कोटा-मार्टियर कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर) 4 व 11 सितंबर को निरस्त।
गाड़ी संख्या 20986 मार्टियर कैप्टन तुषार महाजन(उधमपुर)-कोटा 5 व 12 सितंबर को निरस्त।