bell-icon-header
भोपाल

IMD Alert: चक्रवाती सर्कुलेशन एक्टिव, 27 जिलों में मूसलाधार भारी बारिश की चेतावनी, रेड अलर्ट जारी

MP Weather: मौसम विभाग ने विदिशा, रायसेन, शिवपुरी, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, अनूपपुर, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, सागर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

भोपालJul 25, 2024 / 10:39 am

Astha Awasthi

IMD Alert

MP Weather: राजधानी भोपाल में जून-जुलाई में हुई लगातार बारिश से अगस्त माह का आधे से ज्यादा कोटे का पानी अब तक गिर चुका है। अगस्त में औसतन बारिश का कोटा 352.1 मिमी है, जबकि अब तक सामान्य से 248.1 मिमी अधिक बारिश हो चुकी है। बारिश से बड़े तालाब के जलस्तर में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। तालाब का जलस्तर 1663.15 फीट पर पहुंच गया है, जबकि फुल टैंक लेवल 1666.80 फीट है। यानी फुल टैंक से बड़ा तालाब अब महज 3.65 फीट दूर है।

ये भी पढ़ें: IMD Alert: चक्रवातीय घेरा एक्टिव….24 जिलों में तूफानी बारिश की चेतावनी, रेड अलर्ट जारी

२ साल बाद अच्छी बारिश

दो साल बाद शहर में जुलाई माह में अच्छी बारिश हो रही है। 2022 में भी जुलाई में जमकर बारिश हुई थी। तब 854.5 मिमी बारिश दर्ज हुई थी। इस साल 1 जुलाई से अब तक 387.4 मिमी बारिश हो चुकी है।

बैरागढ़ में ज्यादा, अरेरा हिल्स में कम

1 जून से अब तक जहां बैरागढ़ में 713.3 मिमी बारिश हुई वहीं अरेरा हिल्स में मौसम केंद्र में अब तक 493.7 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई है। औसत बारिश की स्थिति बैरागढ़ में होने वाली बारिश के हिसाब से ही मापी जाती है।

ये भी पढ़ें: IMD Alert: 34 घंटे हो सकती है रिकॉर्ड तोड़ बारिश, चेतावनी जारी, घरों से बाहर न निकलें

भारी बारिश रहेगी जारी

मौसम विभाग का कहना है बारिश का दौर जारी रहेगा। प्रदेश के लिए पूर्वानुमान में मौसम विभाग ने दमोह और छतरपुर जिलों में अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। विदिशा, रायसेन, शिवपुरी, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, अनूपपुर, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, सागर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

Hindi News / Bhopal / IMD Alert: चक्रवाती सर्कुलेशन एक्टिव, 27 जिलों में मूसलाधार भारी बारिश की चेतावनी, रेड अलर्ट जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.