bell-icon-header
भोपाल

इज्तिमा….नगर निगम के 500 स्वच्छता कर्मियों ने एकत्रित किया 30 टन कचरा

भोपाल. इज्तिमा समाप्त होते ही नगर निगम के अमले ने इज्तिमा स्थल की सफाई का अभियान युद्ध स्तर पर शुरू किया। यहां निगम के 500 स्वच्छता कर्मियों ने 30 टन से ज्यादा कचरा आदमपुर खंती भेजा। निगम ने हर जोन से स्वच्छता कर्मचारियों को यहां सफाई के लिए भेजा था।

भोपालDec 11, 2023 / 09:31 pm

देवेंद्र शर्मा

भोपाल. इज्तिमा समाप्त होते ही नगर निगम के अमले ने इज्तिमा स्थल की सफाई का अभियान युद्ध स्तर पर शुरू किया। यहां निगम के 500 स्वच्छता कर्मियों ने 30 टन से ज्यादा कचरा आदमपुर खंती भेजा। निगम ने हर जोन से स्वच्छता कर्मचारियों को यहां सफाई के लिए भेजा था। यहां सफाई के लिए निगम की ओर से 35 चार पहिया वाहन लगाए गए। इसके अलावा दो जेसीबी मशीनों से कचरा एकत्रित कर वाहनों में भरा गया। चार डंपर, चार बड़े ट्रालों के साथ 20 कंटेनर लगाए थे, ताकि पूरी सफाई हो जाए। लगातार गाडिय़ों, डंपर में भरकर कचरा ट्रांसफर स्टेशन व आदमपुरा खंती भेजा गया। शाम तक यहां सफाई पूरी कर दी गई थी। इस सफाई व्यवस्था में वालेंटियर्स ने भी सहयोग किया। गौरतलब है कि नगर निगम बड़े आयोजनों में सफाई की विशेष व्यवस्था करता है। इसके तहत आयोजन समाप्ति के साथ ही सफाई शुरू की जाती है और आयोजन संपन्न होने के कुछ घंटे बाद ही पूरा क्षेत्र साफ कर दिया जाता है।

Hindi News / Bhopal / इज्तिमा….नगर निगम के 500 स्वच्छता कर्मियों ने एकत्रित किया 30 टन कचरा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.