मेरी फोटो मत दिखाना
भोपाल पहुंचे सलमान खान को सीएम कमलनाथ ने सरप्राइज के रूप में एक फोटो कोलाज गिफ्ट किया। इस दौरान सलमान खान ने कहा कि मुझे पता है कि मेरे भाई ने मेरे बचपन की फोटो यहां भेजी है पर मेरा निवेदन है कि इसमें एक बिना कपड़ों की फोटो है। कृपया वो फोटो मत दिखाना। सलमान ने कोलाज देखने के बाद कहा कि आखिऱकार मेरी नंगी फोटो लगा ही दी। इस दौरान कमलनाथ ने भी सलमान को एक फोटो दिखाई जिसे देखकर सलमान खान हंसने लगे। इस दौरान जैकलीन फर्नांडिस गौर से सलमान के फोटो का कोलाज देखती रहीं।
भोपाल पहुंचे सलमान खान को सीएम कमलनाथ ने सरप्राइज के रूप में एक फोटो कोलाज गिफ्ट किया। इस दौरान सलमान खान ने कहा कि मुझे पता है कि मेरे भाई ने मेरे बचपन की फोटो यहां भेजी है पर मेरा निवेदन है कि इसमें एक बिना कपड़ों की फोटो है। कृपया वो फोटो मत दिखाना। सलमान ने कोलाज देखने के बाद कहा कि आखिऱकार मेरी नंगी फोटो लगा ही दी। इस दौरान कमलनाथ ने भी सलमान को एक फोटो दिखाई जिसे देखकर सलमान खान हंसने लगे। इस दौरान जैकलीन फर्नांडिस गौर से सलमान के फोटो का कोलाज देखती रहीं।
टिकट खरीदा तो कंगाल हो जाऊंगा
इस दौरान सीएम कमलनाथ ने आईफा 2020 का पहला टिकट खरीदा। टिकट खरीदने के बाद कमलनाथ ने कहा- इसका मतलब है कि सभी को टिकट खरीदना है। इस पर सलमान ने कहा कि मेरा परिवार इतना बड़ा है कि मैं सबके लिए टिकट खरीदूंगा तो कंगाल हो जाऊंगा। आइफा में जितना कमाऊंगा उतना मध्यप्रदेश में ही देकर जाऊंगा। बता दें कि सलमान खान का जन्म इंदौर में ही हुआ है।
इस दौरान सीएम कमलनाथ ने आईफा 2020 का पहला टिकट खरीदा। टिकट खरीदने के बाद कमलनाथ ने कहा- इसका मतलब है कि सभी को टिकट खरीदना है। इस पर सलमान ने कहा कि मेरा परिवार इतना बड़ा है कि मैं सबके लिए टिकट खरीदूंगा तो कंगाल हो जाऊंगा। आइफा में जितना कमाऊंगा उतना मध्यप्रदेश में ही देकर जाऊंगा। बता दें कि सलमान खान का जन्म इंदौर में ही हुआ है।
मुंबई वाले हो गए हैं
सीएम कमलनाथ ने कहा कि सलमान खान आजकल मुंबई वाले हो गए हैं। जबकि ये मध्यप्रदेश के हैं। मैं तो इनसे कई बार कह चुका हूं कि मध्यप्रदेश में भी रूचि दिखाई। इस पर सलमान खान हंसने लगे।
सीएम कमलनाथ ने कहा कि सलमान खान आजकल मुंबई वाले हो गए हैं। जबकि ये मध्यप्रदेश के हैं। मैं तो इनसे कई बार कह चुका हूं कि मध्यप्रदेश में भी रूचि दिखाई। इस पर सलमान खान हंसने लगे।
इंदौर में होगा आईफा का आयोजन
बता दें कि आईफा 2020 का आयोजन आईफा 27, 28 और 29 मार्च को होगा। एक आयोजन भोपाल होगा जबकि बाकि आयोजन इंदौर में होगा। अवॉर्ड समारोह में 400 से अधिक फिल्म कलाकार शामिल हो सकते हैं।
बता दें कि आईफा 2020 का आयोजन आईफा 27, 28 और 29 मार्च को होगा। एक आयोजन भोपाल होगा जबकि बाकि आयोजन इंदौर में होगा। अवॉर्ड समारोह में 400 से अधिक फिल्म कलाकार शामिल हो सकते हैं।