bell-icon-header
भोपाल

ऊंट के मुंह में जीरा… एमपी में डीएपी की जबर्दस्त कमी, बोवनी के लिए 8 बोरी की जगह पकड़ा रहे 2 बोरियां

Huge shortage of DAP in MP किसान परेशान हैं।

भोपालSep 25, 2024 / 09:35 pm

deepak deewan

Huge shortage of DAP in MP

Huge shortage of DAP in MP मध्यप्रदेश में किसानों के लिए डीएपी की उपलब्धता ऊंट के मुंह में जीरा जैसी हो गई है। प्रदेश में डीएपी की जबर्दस्त कमी है। नतीजतन किसान परेशान हैं। हाल ये है कि बोवनी के लिए जिन्हें 10 बोरी डीएपी चाहिए उन्हें महज 2 बोरी ही मिल पा रही है। किसान को टोकन और फिर खाद के लिए दो-तीन दिनों तक लाइन में लगना पड़ रहा है। ग्वालियर-चंबल इलाके से लेकर मालवा-निमाड़ तक यही स्थिति है।
बताया जा रहा है कि डीएपी के लिए देशभर में हाहाकार मचा हुआ है। देश में 8 लाख मीट्रिक टन डीएपी की डिमांड है पर महज 1.2 लाख टन ही उपलब्ध है। यही कारण है कि किसानों को बहुत सीमित मात्रा में डीएपी मिल पा रही है।
यह भी पढ़ें : एमपी में बड़ी कार्रवाई, 12 साल पहले नौकरी पाने वाले 45 आरक्षकों को किया बर्खास्त

मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री एंदल सिंह कंषाना के जिले मुरैना में 24,500 मीट्रिक टन डीएपी की डिमांड है। इसके मुकाबले किसानों के लिए महज 8,247 मीट्रिक टन डीएपी ही उपलब्ध है।
पिछल साल की तुलना में इस साल 3.51 लाख मीट्रिक टन डीएपी का भंडारण कम हुआ। इसकी पूर्ति करने के लिए एनपीके का 2.44 लाख मीट्रिक टन ज्यादा भंडारण किया गया। किसानों डीएपी की ही मांग कर रहे हैं। हालांकि कृषि विशेषज्ञ बताते हैं कि काम्प्लेक्स और एनपीके भी डीएपी का ही काम करता है लेकिन किसान इसका उपयोग करने में हिचक रहे हैं।
सागर के खुरई में डबल लॉक में डीएपी नहीं आने पर किसान अगस्त से ही परेशान हैं। किसानों ने बताया कि हर साल खरीफ सीजन में भरपूर डीएपी मिल जाता था लेकिन इस साल डीएपी नहीं आई। ऐसे में किसान रबी सीजन की फसल के लिए परेशान हो रहे हैं।

Hindi News / Bhopal / ऊंट के मुंह में जीरा… एमपी में डीएपी की जबर्दस्त कमी, बोवनी के लिए 8 बोरी की जगह पकड़ा रहे 2 बोरियां

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.