गर्मी से निजात पाने के लिए आमतौर पर घरों में कूलर चलना आम है। राजधानी भोपाल में गर्मियां शुरू होते ही कूलर मेला की बड़ी-बड़ी शॉप्स हर खाली पड़े मैदान में नजर आ जाती हैं। कूलर खरीदने इन दुकानों पर भीड़ उमड़ती है। लेकिन गर्मी में सुकून देने वाला यही कूलर कई बार मूड भी खराब कर देता है। क्यों कि इसकी हवा में मछली जैसी बदबूदार हो जाती है। अगर आप भी कूलर की हवा के साथ आ रही दुर्गंध से परेशा हैंय तो इन ट्रिक को जरूर ट्राय करें। ये तरीके इस समस्या से आसानी से छुटकारा दिला सकते हैं…