ये भी पढें – एमपी में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, बदले गए 15 IAS अफसर
5 दिन की छुट्टी घोषित, लेकिन 6 दिन स्कूल रहेंगे बंद
बता दें कि शिक्षा विभाग ने एमपी के स्कूलों में 31 दिसंबर से लेकर 4 जनवरी तक ठंडी की छुट्टी(School Holiday) घोषित की है। 31 दिसंबर को मंगलवार है और 4 जनवरी को शनिवार है। 5 जनवरी का दिन रविवार होने के चलते ये छुट्टियां(School Holiday) 5 नहीं बल्कि 6 दिन की हो गई हैं। बच्चों को रविवार का भी फायदा मिलेगा। ये भी पढें – महिला वकील ने अपनी ही बेटी के साथ किया कांड, पुलिस के भी उड़े होश