भोपाल

Holi special train: मुंबई से मऊ जंक्शन के बीच भोपाल के रास्ते चलेगी होली स्पेशल ट्रेन

रानी कमलापति, इटारसी, हरदा, बीना रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को मिलेगी हॉल्ट सुविधा, होली पर घर जाने वाले यात्रियों की ट्रेनों में है भीड़।

भोपालMar 10, 2022 / 10:24 pm

योगेंद्र Sen

,,

भोपाल. भोपाल रेल मंडल होली के मौके पर लगातार बढ़ रही वेटिंग की असुविधा को दूर करने के लिए Holi special train की घोषणा कर रहा है। रीवा के बाद मुंबई से मऊ के रास्ते Holi special train चलाई जा ही है जिससे भोपाल, इटारसी, हरदा एवं बीना के यात्रियों को कंफर्म सीट सुविधा मिल सकेगी। जानकारी के अनुसार 17 मार्च को होलिका दहन है और 18 मार्च हो धुलेंडी है। इसलिए 17 से पहले ही ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ है। नौकरीपेशा लोग छुटिृटयों में अपने घर जा रहे हैं। वहीं 18 मार्च के बाद वाली ट्रेनों में वापस लौटने वालों की भीड़ है।
15 मार्च को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन
– गाड़ी संख्या 01009 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मऊ जंक्शन Holi special एक्सप्रेस 15 मार्च को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से दोपहर 2.15 बजे प्रस्थान करेगी। यह अगले दिन रात 1.15 बजे हरदा, रात 2.35 बजे इटारसी, रात 4.20 बजे रानी कमलापति, सुबह 7.05 बजे बीना, सुबह 7.55 बजे ललितपुर स्टेशन पहुंचेंगी। इसके बाद टीकमगढ़, बांदा, मानिकपुर, प्रयागराज जंक्शन होते हुए रात 11.45 बजे मऊ जंक्शन स्टेशन पहुंचेगी।
17 मार्च को मऊ जंक्शन स्टेशन से
– गाड़ी संख्या 01010 मऊ जंक्शन-लोकमान्य तिलक टर्मिनसHoli special एक्सप्रेस 17 मार्च को मऊ जंक्शन स्टेशन से शाम 4.55 बजे प्रस्थान कर प्रयागराज जंक्शन, मानिकपुर, बांदा, टीकमगढ़ होते हुए अगले दिन सुबह 10.25 बजे ललितपुर पहुंचेंगी। इसके बाद सुबह 11.40 बीना, दोपहर 2.10 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेंगी। इसके बाद शाम 4 बजे इटारसी, शाम 5 बजे हरदा पहुंचेंगी। तीसरे दिन रात 3.35 बजे ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी।
कुल 20 कोच रहेंगे
1 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 8 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 6 शयनयान श्रेणी, 3 सामान्य श्रेणी, 1 एसएलआर/डी एवं 1 जनरेटर कार सहित कुल 20 कोच रहेंगे।

इन स्टेशनों पर रुकेगी
ट्रेन कल्याण, इगतपुरी, नासिक, भुसावल, हरदा, इटारसी, रानी कमलापति, बीना, ललितपुर, टीकमगढ़, खरगापुर, महाराज छत्रसाल, खजुराहो, महोबा, बांदा, चित्रकूट, मानिकपुर, प्रयागराज जंक्शन, ज्ञानपुर रोड, वाराणसी जंक्शन एवं औनिहार स्टेशनों पर रुकेगी।

Hindi News / Bhopal / Holi special train: मुंबई से मऊ जंक्शन के बीच भोपाल के रास्ते चलेगी होली स्पेशल ट्रेन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.