bell-icon-header
भोपाल

Holi Special Train : सभी यात्रियों को मिल सके कंफर्म टिकट, इसलिए रेलवे ने चलाई इतनी स्पेशल ट्रेनें

Holi Special Train : होली पर यात्रियों को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े इसलिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं।

भोपालMar 18, 2024 / 07:51 pm

Himanshu Singh

होली के त्योहार में सभी को अपने घर जाने की इच्छा होती है। लेकिन ट्रेन में टिकट नहीं मिलने हम कई बार प्लान कैंसिल कर देते हैं। भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है। एमपी की राजधानी भोपाल से इन स्पेशल ट्रेनों संचालन किया जा रहा है। तो आइए किन-किन रूट्स पर ये ट्रेनें संचालित की जा रही है।

 


रीवा-रानी कमलपति स्पेशल ट्रेन 02186 23 मार्च को रीवा से 12:30 बजे चलकर उसी दिन रात को 21:15 पर रानी कमलापति स्टेशन पंहुचेगी। ठीक इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02185 रानी कमलापति से रीवा स्पेशल ट्रेन 23 मार्च 2024 को रानी कमलापति स्टेशन से रात 22:15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 07:20 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन सतना,मैहर,कटनी मुड़वारा,दमोह,सागर,बीना,विदिशा और रानी कमलापति आकर रूकेगी।

 


ये ट्रेन यूपी और बिहार जानें वाले यात्रियों के चलाई गई है। 01663 रानी कमलापति से दानापुर स्पेशल ट्रेन 18,23, और 27 मार्च को रानी कमलापति से 14:20 पर चलकर दूसरे दिन सुबह 8:45 पर दानापुर स्टेशन पहुंचेगी। इसी तरह 01662 दानापुर से रानी कमलापति 19,24,28 मार्च को चलेगी। यह दानापुर से 11:45 पर चलकर अगले दिन 9:50 पर रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर,आरा और दानापुर स्टेशन पर रूकेगी।

Hindi News / Bhopal / Holi Special Train : सभी यात्रियों को मिल सके कंफर्म टिकट, इसलिए रेलवे ने चलाई इतनी स्पेशल ट्रेनें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.