MUST READ : SBI clerk mains exam 2019 postponed : क्लर्क मेंस एग्जाम स्थगित, छात्रों को मिला तैयारी का मौका
15 अगस्त के आसपास बारिश
मौसम विशेषज्ञों ( meteorologist ) का कहना है कि 12 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का एक और क्षेत्र बनने की संभावना है। तीन दिन में इसने पर्याप्त ताकत पा ली तो 15 अगस्त के आसपास बारिश का एक और दौर शुरू हो सकता है। इसके बाद मानसून ( monsoon ) का असर नहीं बनने की उम्मीद है।
MUST READ : Raksha bandhan song mp3 : राखी पर ये 10 गाने जो आज भी हैं सदाबहार, देखें गानों की पूरी लिस्ट
बारिश से मौसम भी बदला
25 जुलाई को दो मिमी बारिश के साथ बरसात का दौर शुरू हुआ था, जो 17वें दिन शुक्रवार तक चला। शहर का तापमान शुक्रवार के मुकाबले 3.6 डिग्री बढकऱ 29.9 डिग्री पर पहुंच गया। यह सामान्य से 1.1 डिग्री अधिक रहा। गुरुवार को लगातार हुई बारिश से आई ठंडक के चलते शुक्रवार सुबह न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री दर्ज हुआ, जो सामान्य से 0.5 डिग्री अधिक रहा।
MUST READ : पासपोर्ट बनवाने के लिये यहां करें अप्लाई, विभाग ने जारी किया फर्जी वेबासाइट्स के लिस्ट
कोटे की 82.5 फीसदी बरसात पूरी
शहर में बरसात का औसत 1195 मिमी है। 10 अगस्त तक 986.2 मिमी हो चुकी है, जो अब तक के सामान्य स्तर से 330.2 मिमी अधिक है। पूरे सीजन का 82.5त्न है। यह 2018 की कुल 806.5 मिमी और 2017 की कुल 719.8 से अधिक है। यदि ऐसे ही सिस्टम सक्रिय रहे तो इस बार मानसून की औसत बारिश का आंकड़ा अगस्त माह में ही छू सकता है।
MUST READ : Raksha bandhan 2019 : इस बार राखी का त्योहार रहेगा खास, जानिए शुभ मुहूर्त
यशवंतपुर दूरंतो एक्स. समेत कई ट्रेनें निरस्त
इधर, बारिश के चलते शनिवार को रात 11.40 पर चलने वाली यशवंतपुर दूरंतो एक्स.यशवंतपुर से निरस्त है। ये गाड़ी रविवार को भोपाल नहीं आएगी। यशवंतपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला दूरंतो एक्स. 12 अगस्त को रात 11 बजे सराय रोहिल्ला से निरस्त है।
MUST READ : चमत्कारी गुणों से भरपूर होता है करेला, जानिए ये खास बातें
तिरुवनंतपुरम सेंट्रल से सुबह 6.05 बजे चलने वाली 22646 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल-इंदौर अहिल्या नगरी एक्स.निरस्त है। यह भोपाल नहीं आएगी। 12 अगस्त को नई दिल्ली से 11.25 बजे चलने वाली 12626 नई दिल्ली-तिरुवनंतपुरम सेंट्रल केरला एक्स.निरस्त रहेगी। यह 12 अगस्त को भोपाल नहीं आएगी।