bell-icon-header
भोपाल

हमीदिया अस्पताल में दो महीने पहले चोरी हुआ ढाई लाख का सोनोग्राफी प्रोब, अब तक नहीं की शिकायत

जांच के बाद नर्सिंग स्टाफ पर शक, होगी रिकवरी

भोपालAug 19, 2021 / 01:09 am

सुनील मिश्रा

demo pic

भोपाल. हमीदिया अस्पताल में भी अब चोरी की घटनाएं होने लगी हैं। कोविड डी-ब्लाक से सोनोग्राफी में उपयोग होने वाला प्रोब चोरी हो गया है। यही नहीं मरीजों को परिजनों से बात करने के लिए दिए गए चार मोबाइल में से भी एक गायब है।
बड़ी बात यह है कि यह चोरी दो महीने पहले हुई थी और इसकी जानकारी भी प्रबंधन को लग गई थी इसके बावजूद अब तक पुलिस में शिकायत नहीं की गई। हालांकि दो दिन पहले अस्पताल प्रबंधन ने इसकी जांच के लिए समिति बनाकर जांच कर ली है।
मालूम हो कि प्रोब सोनोग्राफी मशीन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है । यह एक केबल होता है, जिसके ऊपरी हिस्से में जेल लगाकर पेट पर लगाया जाता है। इसकी कीमत करीब ढाई लाख रुपये होती है। प्रोब के बिना सोनोग्राफ ी नहीं की जा सकती।
मरीजों की भीड़ का दिया हवाला

प्रबंधन का कहना है कि जब यह चेारी हुई तब कोरोना की दूसरी लहर पीक पर थी। डी ब्लॉक में मरीजों की भीड़ लगी हुई थी। उसी वक्त सोनोग्राफ ी मशीन व उससे जुड़े सामान भी आए थे। अतिव्यस्तता के चलते उस समय किसी ने ध्यान नहीं दिया। अब जब मरीज नहीं है तो जारी किए गए सामान की गिनती की जा रही है। इसमें प्रोब और मोबाइल नहीं मिला।
इंचार्ज नर्स की जिम्मेदारी
अधिकारियों का कहना है कि पूरे सामान की जिम्मेदारी उस ब्लॉक की इंचार्ज नर्स की होती है। ऐसे में इंचार्च नर्स ज्योति से भी जानकारी ली जा रही है। इसके अलावा सुरक्षाकर्मियों से भी पूछताछ की जा रही है। मालूम हो कि पहले भी नर्स ज्योति को नर्स बनाने के बाद भी विवाद हुआ था। कहा जाता है कि नर्स ज्योति को ज्वानिंग के बाद सीधे इंचार्ज बना दिया था जबकि सामान्त: सबसे वरिष्ठ नर्स को ही इंचार्ज बनाया जाता है।
वर्जन

अभी जांच चल रही है। अभी प्रोब मिल नहीं रहा है, हो सकता है कि वह कहीं रखा गया हो। एक दो दिन में पता चलेगा। अगर नहीं मिलता है तो जिम्मेदार व्यक्तियों पर कार्रवाई की जाएगी।
– डॉ. लोकेन्द्र दवे, अधीक्षक, हमीदिया अस्पताल

Hindi News / Bhopal / हमीदिया अस्पताल में दो महीने पहले चोरी हुआ ढाई लाख का सोनोग्राफी प्रोब, अब तक नहीं की शिकायत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.