bell-icon-header
भोपाल

Happy Mother’s Day: लॉकडाउन में मदर्स डे को ऐसे बनाएं स्पेशल, मां को भेजें ये मैसेज

अगर आप अब तक अपनी मॉम को विश करना चाहते हैं उन्हें स्पेशल फील करवाना चाहते हैं, तो उन्हें लॉकडाउन के इस समय में मदर्स डे पर हैप्पी मदर्स डे

भोपालMay 08, 2020 / 11:42 am

Tanvi

मां प्रेम, त्याग और ममता की मूरत होती है। मां का प्यार निस्वार्थ होता है और इसलिए कहा जाता है कि मां बच्चों के लिए भगवान होती है। बच्चे चाहे जितने भी बड़े क्यूं ना हो जाएं लेकिन मां का प्यार हमेशा उनके लिए कभी कम नहीं होता। इसलिए तो कहते हैं कि मां ने जो हमारे लिए किया है उसका ऋण चुकाना बिलकुल नमुमकिन नहीं है। इसलिए उन्हें जितना स्पेशल फील कराएं उतना कम है। लेकिन मां हमारे लिए कितनी अनमोल है, ये अहसास दिलाने के लिए हर साल मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे Mother’s Day मनाया जाता है। इस साल मदर्स डे 10 मई को मनाया जाएगा।

 

पढ़ें ये खबर- सुबह खाली पेट चबा लें ये पत्तियां, पास नहीं फटकेगा Corona!

अगर आप अब तक अपनी मॉम को विश करना चाहते हैं उन्हें स्पेशल फील करवाना चाहते हैं, तो उन्हें लॉकडाउन के इस समय में मदर्स डे पर हैप्पी मदर्स डे (Happy Mother’s Day) के इन मैसेज (Whatsapp, SMS, Facebook Status, Quotes) के जरिए wish कर सकते हैं….

 

Hindi News / Bhopal / Happy Mother’s Day: लॉकडाउन में मदर्स डे को ऐसे बनाएं स्पेशल, मां को भेजें ये मैसेज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.