कब आएगी लाड़ली बहनों की 14वीं किस्त
लाड़ली बहना योजना की शुरुआत पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा मई 2023 में की गई थी। इस योजना में 21 से 60 साल तक की महिलाओं को 100 रुपए देने का फैसला किया गया था। इसकी पहली किस्त 10 जून 2023 को जारी की गई थी। लाड़ली बहना योजना को अब एक साल से भी ज्यादा हो चुके हैं। ऐसे में अब सीएम मोहन यादव ने शनिवार को बालाघाट में आयोजित में कहा कि लाड़ली बहनों की 14वीं किस्त 5 जुलाई को खातों में ट्रांसफर कर दी जाएगी। इसके अलावा सीएम ने एक और बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि हम जल्द इस योजना की राशि बढ़ाएंगे।