शिक्षा विभाग में सबसे अधिक रिक्त पद
शिक्षा विभाग में सबसे अधिक 35,357 पद खाली हैं। इनमें से स्कूल शिक्षा विभाग में 24,614, उच्च शिक्षा विभाग में 6,407, और तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग में 4,336 पद रिक्त हैं। इसके अलावा वन विभाग में भी 4,088 पद खाली हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 53 विभागों में से 35 विभागों में 55,451 पद खाली पड़े हैं। सरकार ने इन पदों को आउटसोर्सिंग या संविदा के माध्यम से भरने के बजाय सीधी भर्ती से भरने का फैसला किया है। यह भी पढ़े – MP के स्कूली छात्रों के लिए बड़ी खबर, पाठ्यक्रम में शामिल होने जा रहा है ये अहम टॉपिक