भोपाल

एमपी में 1 लाख पदों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू, ऊर्जा विभाग ने निकाला विज्ञापन, इस दिन कर सकेंगे आवेदन

Government Job Vacancy: सीएम मोहन यादव की घोषणा के बाद प्रदेश में रिक्त 1 लाख पदों पर भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है। मंगलवार को ऊर्जा विभाग ने रिक्त पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

भोपालDec 10, 2024 / 08:03 pm

Akash Dewani

एमपी सीएम मोहन यादव ने की बड़ी घोषणा.

Government Job Vacancy: मध्य प्रदेश में खाली सरकारी पदों पर भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत मंगलवार से हो चुकी है। सीएम मोहन यादव की घोषणा के बाद एमपी कर्मचारी चयन मंडल ने पहले चरण का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है जिसके तहत ऊर्जा विभाग में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के 2,573 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। यह भर्तियां पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में की जाएंगी। उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 24 दिसंबर 2024 से 23 जनवरी 2025 तक पूरी कर सकते हैं।

शिक्षा विभाग में सबसे अधिक रिक्त पद

शिक्षा विभाग में सबसे अधिक 35,357 पद खाली हैं। इनमें से स्कूल शिक्षा विभाग में 24,614, उच्च शिक्षा विभाग में 6,407, और तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग में 4,336 पद रिक्त हैं। इसके अलावा वन विभाग में भी 4,088 पद खाली हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 53 विभागों में से 35 विभागों में 55,451 पद खाली पड़े हैं। सरकार ने इन पदों को आउटसोर्सिंग या संविदा के माध्यम से भरने के बजाय सीधी भर्ती से भरने का फैसला किया है।
यह भी पढ़े – MP के स्कूली छात्रों के लिए बड़ी खबर, पाठ्यक्रम में शामिल होने जा रहा है ये अहम टॉपिक

आगे की प्रक्रिया

अन्य विभाग भी जल्द ही अपने रिक्त पदों के लिए प्रस्ताव भेजने और विज्ञापन जारी करने की तैयारी कर रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों को भरकर प्रदेश में रोजगार के नए अवसर पैदा किए जाएंगे।

Hindi News / Bhopal / एमपी में 1 लाख पदों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू, ऊर्जा विभाग ने निकाला विज्ञापन, इस दिन कर सकेंगे आवेदन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.