bell-icon-header
भोपाल

लाड़ली बेटियों के लिए सरकार ले आई खास योजना, हर महीने देगी इतने रुपए

एमपी सरकार की ओर बेटियों और बहनों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं। इनमें से एक योजना गांव की बेटी योजना है। जिससे ग्रामीण इलाकों की बेटियोॆं को इसका लाभ मिलता है।

भोपालSep 22, 2024 / 06:48 pm

Himanshu Singh

मध्यप्रदेश सरकार की ओर से कई योजनाएं चलाई जा रही है। उनमें से एक प्रसिद्ध योजना है लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana)। जिसके अंतर्गत बहनों को 1250 रुपए महीने दिए जाते हैं। एक ऐसी ही योजना ग्रामीण क्षेत्रों की बेटियों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए चलाई जा रही है। जिससे गांव की बेटी खर्चों की टेंशन लिए बिना अपनी शिक्षा को पूरी कर सके। इसको ध्यान में रखते हुए गांव की बेटी योजना चलाई जा रही है।

सालाना मिलती है 5000 हजार से 7500 रुपए तक की मदद


इस योजना के अंतर्गत 12वीं कक्षा में फर्स्ट डिवीजन से पास करने वाली बेटियों को हर साल 5000 हजार से 7500 रुपए तक की सालाना मदद दी जा रही है। इस योजना से उन ग्रामीण बेटियों को लाभ है। जो कि आर्थिक तंगी के कारण अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाती हैं। इससे लाड़ली बेटियां आत्मनिर्भर और सशक्त बनेंगी।

कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ


गांव की बेटी योजना का लाभ उठाने के लिए छात्रा किसी भी सरकारी या प्राइवेट कॉलेज से ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन होना जरुरी है। इस योजना में मिलने वाली प्रोत्साहन राशि दस महीने के लिए मिलती है। रेगुलर कोर्स करने वाली छात्राओं को 5000 हजार रुपे सालाना और इंजीनियरिंग या मेडिकल की पढ़ाई करने वाली छात्राओं को 7500 रुपए मिलते हैं।

ऑनलाइन करना होगा आवेदन


गांव की बेटी योजना का लाभ लेने वाली इच्छुक छात्राएं छात्रवृत्ति पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। इसकी आवेदन प्रक्रिया सरल है। इसमें कॉलेज या यूनिवर्सिटी द्वारा आवेदन का वेरिफिकेशन किया जाता है। वेरिफिकेशन पूरा होने पर योजना की राशि सीधे खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bhopal / लाड़ली बेटियों के लिए सरकार ले आई खास योजना, हर महीने देगी इतने रुपए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.