scriptLadli Behna Yojana: रक्षाबंधन पर लाड़ली बहनों को मिलेगा बड़ा तोहफा ! पिछली बार राखी पर ही बढ़े थे रूपए | Good news Ladli Behna Yojana 15th installment Ladli Behna will get big gift on Rakshabandhan | Patrika News
भोपाल

Ladli Behna Yojana: रक्षाबंधन पर लाड़ली बहनों को मिलेगा बड़ा तोहफा ! पिछली बार राखी पर ही बढ़े थे रूपए

Ladli Behna Yojana: अगस्त में रक्षाबंधन से पहले जारी होगी लाड़ली बहना योजना की किस्त, पिछले साल राखी पर ही शिवराज सिंह ने बढ़ाई थी 250 रूपए की राशि…।

भोपालJul 17, 2024 / 10:09 pm

Shailendra Sharma

ladli behna yojna mp govt
Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश की 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों (Ladli Behna) के लिए एक जरूरी खबर है। मध्यप्रदेश की मोहन सरकार (mp government) अगस्त के महीने में भी रक्षाबंधन (Rakshabandhan) से पहले ही लाड़ली बहनों के खातों में लाड़ली बहना योजना की 15वीं किस्त (Ladli Behna Yojana 15th Installment) ट्रांसफर कर देगी। संभावनाएं हैं कि रक्षाबंधन पर सरकार लाड़ली बहनों को राशि बढ़ाकर तोहफा भी दे सकती है हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

पिछली राखी पर बढ़े थे 250 रूपए

बता दें कि पिछले साल रक्षाबंधन पर तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहना योजना के तहत लाड़ली बहनों को मिलने वाली राशि में 250 रूपए का इजाफा कर प्रदेश की करोड़ों लाड़ली बहनों को राखी का तोहफा दिया था। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार भी प्रदेश की मोहन यादव सरकार रक्षाबंधन पर लाड़ली बहना योजना की राशि में बढ़ोत्तरी कर सकती है हालांकि अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है । ऐसे में अभी तक ये तो साफ है कि रक्षाबंधन से पहले लाड़ली बहनों के खातों में 1250 रूपए की 15वीं किस्त ट्रांसफर कर दी जाएगी।
यह भी पढ़ें

शिवराज सिंह चौहान को पीएम नरेन्द्र मोदी ने सौंपी एक और बड़ी जिम्मेदारी


मई 2023 में शुरू हुई थी लाड़ली बहना योजना

बता दें कि लाड़ली बहना योजना पिछली शिवराज सिंह चौहान सरकार द्वारा मई 2023 में शुरू की गई थी। इसमें 21 से 60 वर्ष की विवाहित महिलाओं को 1000 रुपए देने का फैसला किया गया था और फिर इसकी पहली किस्त 10 जून को जारी की गई थी। इसके बाद रक्षाबंधन 2023 पर राशि को बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया गया था। अब इस योजना के तहत 1250 रुपए महीना के हिसाब से महिलाओं को सालाना 15,000 रुपये मिलते हैं।

Hindi News/ Bhopal / Ladli Behna Yojana: रक्षाबंधन पर लाड़ली बहनों को मिलेगा बड़ा तोहफा ! पिछली बार राखी पर ही बढ़े थे रूपए

ट्रेंडिंग वीडियो