प्रदेश के आलीराजपुर जिले में यह विचित्र घटना हुई। यहां के पुनियावाट गांव में एक बकरी ने ऐसे बच्चे को जन्म दिया जिसके हाथ पैर सहित पूरा शरीर तो बकरी का ही है पर उसका मुंह बंदर जैसा दिख रहा है। नवजात मेमने को देखने पर एकाएक वह बंदर के बच्चे जैसा ही नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें : एमपी को एक और सौगात, जल्द दौड़ेगी जयपुर-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस, पहुंचा रैक
पुनियावाट के निवासी इडु के यहां बकरी ने इस मेमने को जन्म दिया है। जन्म होने के बाद जैसे ही परिजनों ने मेमने को देखा तो हैरान रह गए। मेमने का धड़ तो बकरी जैसा ही है पर चेहरा और आंखें बंदर जैसी हैं। नवजात मेमने को देखने के लिए आसपास के गांवों के लोग भी इडु के घर आ रहे हैं।
पुनियावाट के निवासी इडु के यहां बकरी ने इस मेमने को जन्म दिया है। जन्म होने के बाद जैसे ही परिजनों ने मेमने को देखा तो हैरान रह गए। मेमने का धड़ तो बकरी जैसा ही है पर चेहरा और आंखें बंदर जैसी हैं। नवजात मेमने को देखने के लिए आसपास के गांवों के लोग भी इडु के घर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें : एमपी के मंत्री से बीजेपी नेता ने की 5 लाख की डिमांड! संगठन मंत्री ने किया बड़ा खुलासा
विचित्र मेमने को देखकर जहां अधिकांश लोग हैरत जता रहे हैं वहीं कुछ लोग इसे चमत्कार भी बता रहे हैं। इधर पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. गुलाबसिंह सोलंकी के अनुसार अनुवांशिक कारणों से बकरी ने ऐसा मेमना जन्मा है, यह कोई चमत्कार नहीं है। डॉ. गुलाबसिंह सोलंकी के मुताबिक प्रजनन प्रक्रिया के दौरान या गर्भकाल में कई बार ऐसे स्थिति बन जाती है।
विचित्र मेमने को देखकर जहां अधिकांश लोग हैरत जता रहे हैं वहीं कुछ लोग इसे चमत्कार भी बता रहे हैं। इधर पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. गुलाबसिंह सोलंकी के अनुसार अनुवांशिक कारणों से बकरी ने ऐसा मेमना जन्मा है, यह कोई चमत्कार नहीं है। डॉ. गुलाबसिंह सोलंकी के मुताबिक प्रजनन प्रक्रिया के दौरान या गर्भकाल में कई बार ऐसे स्थिति बन जाती है।