भोपाल

नए साल में GOA जा रहे तो खाली हो जाएगी जेब, किराया सुनकर उड़ जाएंगे होश !

-नए साल के जश्न की तैयारी जारी-राजस्थान के शहर सैलानियों की पहली पसंद-यात्रियों की संख्या के साथ फ्लाइट का किराया भी बढ़ा

भोपालDec 21, 2023 / 12:08 pm

Astha Awasthi

Goa flight

भोपाल। नए साल का सेलिब्रेशन करने के लिए भोपाल से सर्वाधिक सैलानी अब राजस्थान के शहरों का रुख कर रहे हैं। राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में जाकर नए साल का जश्न मनाने के लिए हवाई यात्रियों की संख्या में खासा इजाफा हुआ है। भोपाल के राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से हाल ही में इंडिगो एयरलाइंस में जयपुर के लिए सीधी उड़ान सेवा की शुरुआत की है जिसे बेहतर रिस्पांस मिल रहा है।

जयपुर जाने वाले यात्रियों की भीड़ से यह उड़ान लगभग हर दूसरे दिन फुल जा रही है। जयपुर पहुंचकर सैलानी राजस्थान के उदयपुर जोधपुर, बाड़मेर जैसे शहरों में जाकर डेस्टिनेशन ट्रिप फाइनल कर रहे हैं। एविएशन इंडस्ट्री से जुड़े जानकारों की राय में टूरिस्ट लगातार ट्रिप फायनल करने से पहले रिसर्च कर रहे हैं। इंटरनेशनल टूरिस्ट अब राजस्थान का रूख कर रहे हैं जिसका असर घरेलू पर्यटन पर पड़ता दिख रहा है।

गोवा की हवाई यात्रा 5 हजार में

भोपाल से गोवा तक जाने के लिए इंडिगो एयरलाइंस की डायरेक्ट फ्लाइट का संचालन किया जा रहा है। दिसंबर के पूरे महीने 5 हजार के किराए पर यह उड़ान यात्रियों के लिए उपलब्ध कराई जा रही है। नए साल में गोवा जाने वाले यात्रियों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ रही है। भोपाल से जाने वाली उड़ान गोवा के नार्थ एयरपोर्ट पर लैंड करती है जहां से बागा, केंडोलियम, फोर्ट समुद्री तटीय इलाके नजदीक हैं।

कंपनियां कमा रहीं मोटा मुनाफा

इंडिगो एयरलाइंस द्वारा जयपुर की उड़ान के लिए अभी 4 से 5 हजार में बुकिंग ली जा रही है। अगले सप्ताह का टिकट फेयर प्रीबुकिंग में 6 से 7 हजार तक पहुंचने एवं स्पॉट फेयर 8 से 9 हजार तक पहुंचाने की संभावना जताई गई है। हालांकि इंडिगो को भोपाल से सीमित पैसेंजर मिलने की शिकायत रही है लेकिन इस साल के आखिरी महीनों में बेहतर रिस्पांस मिलने से कंपनी को खासा मुनाफा भी हुआ है।

Hindi News / Bhopal / नए साल में GOA जा रहे तो खाली हो जाएगी जेब, किराया सुनकर उड़ जाएंगे होश !

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.