scriptदुर्गा पूजा, दिवाली और छठ के लिए शुरु हो रही हैं त्योहार स्पेशल ट्रेनें, जानें शेड्यूल | Festival special 6 trains are starting for Durga Puja Diwali and Chhath festival know schedule | Patrika News
भोपाल

दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ के लिए शुरु हो रही हैं त्योहार स्पेशल ट्रेनें, जानें शेड्यूल

इटारसी से गुजरेंगी दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पर्व के लिए त्यौहार स्पेशल ट्रेनें।

भोपालOct 15, 2023 / 03:58 pm

Faiz

festival trains starts

दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ के लिए शुरु हो रही हैं त्योहार स्पेशल ट्रेनें, जानें शेड्यूल

भारतीय रेलवे की ओर से आगामी दुर्गापूजा, दिवाली और छठ पर्व के दौरान बढ़ने वाली अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर त्यौहार स्पेशल ट्रेनें चलाने की फैसला लिया है। पश्चिम मध्य रेलवे के अंतर्गत आने वाले इटारसी और भोपाल से गुजरने वाली ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है।

 

त्योहारी सीजन में चलेंगी ये ट्रेनें

1- एलटीटी-समस्तीपुर-एलटीटी वातानुकूलित साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन की 14 सेवाएं

– गाड़ी नंबर 01043 स्पेशल ट्रेन दिनांक 19 अक्टूबर 2023 से 30 नवंबर 2023 के बीच 7 सेवाएं देते हुए हर गुरुवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 12.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 21.15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी।

– गाड़ी नंबर 01044 स्पेशल ट्रेन दिनांक 20 अक्टूबर 2023 से 1 दिसंबर 2023 तक हर शुक्रवार को 23.20 बजे समस्तीपुर से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 7.40 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।

 

इन ट्रेनों का हॉल्ट रहेगा

ये दोनों ट्रेनें कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी जंक्शन, मिर्ज़ापुर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर और मुजफ्फरपुर पर निर्धारित समय के लिए रुकेंगी।


दोनों ट्रेनों के कोच कम्पोजिशन

एक फर्सट क्लास एयरकंडीशन, सात एयरकंडीशन -2 टियर, 10 एयरकंडीशन -3 टियर इकोनॉमी क्लास और 2 जेनरेटर कार। इस तरह ट्रेन में कुल 20 एलएचबी कोच रहेंगे।

 

यह भी पढ़ें

MP Election 2023 : चंबल का चुनावी माहौल, दिमनी सबसे हॉट सीट


2- एलटीटी-बनारस-एलटीटी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की 14 सेवाएं

– गाड़ी नंबर 01053 एलटीटी-बनारस साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 16 अक्टूबर 2023 से शुरु होकर 27 नवंबर 2023 तक 7 सेवाएं देगी। ये ट्रेन हर सोमवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 12.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 16.05 बजे बनारस पहुंचेगी।

– गाड़ी नंबर 01054 स्पेशल दिनांक 17 अक्टूबर 2023 से 28 नवंबर 2023 के बीच 7 सेवाएं देगी। ये ट्रेन हर मंगलवार को 20.30 बजे बनारस से रवाना होगी और अगले दिन 23.55 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।


इन ट्रेनों का हॉल्ट रहेगा

ये दोनों ट्रेनें कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर और प्रयागराज छिवकी जंक्शन पर अपने निर्धारित समय के लिए रुकेगी।


दोनों ट्रेनों के कोच कम्पोजिशन

एक फर्स्ट क्लास एयरकंडीशन, 7 एयरकंडीशन -2 टियर, 10 एयरकंडीशन -3 टियर इकोनॉमी क्लास और 2 जेनरेटर कार। इस तरह ट्रेन में कुल 20 एलएचबी कोच रहेंगे।

 

यह भी पढ़ें- MP Election 2023 : ग्वालियर संभाग में चुनावी माहौल टाइट, दांव पर दिग्गजों की साख


3- पुणे-गोरखपुर-पुणे सुपरफास्ट वीकली स्पेशल ट्रेन की 14 सेवाएं

– गाड़ी नंबर 01431 स्पेशल दिनांक 20 अक्टूबर 2023 से 1 दिसंबर 2023 के बच 7 सेवाएं रहेंगी। ये ट्रेन हर शुक्रवार को 16.15 बजे पुणे से रवाना होगी और अगले दिन 21.00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

– गाड़ी नंबर 01432 स्पेशल दिनांक 21 अक्टूबर 2023 से 2 दिसंबर 2023 के बीच 7 सेवाएं रहेंगी। ये ट्रेन हर शनिवार को 23.25 बजे गोरखपुर से रवाना होगी और तीसरे दिन 6.25 बजे पुणे पहुंचेगी।


इन ट्रेनों का हॉल्ट रहेगा

ये दोनों ट्रेनें दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, बेलापुर, कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन, उरई, कानपुर, लखनऊ, गोंडा, मनकापुर, बस्ती और खलीलाबाद पर अपने निर्धारित समय के लिए रुकेगी।


दोनों ट्रेनों के कोच कम्पोजिशन

एक एयरकंडीशन -2 टियर, 4 एयरकंडीशन -3 टियर, 11 स्लीपर क्लास, 6 सामान्य सेकंड क्लास जिसमें दो सामान कम गार्ड ब्रेक वैन शामिल हैं। इस तरह कुल 21 आईसीएफ कोच रहेंगे।


कब तक कर सकेंगे रिजर्वेशन

ट्रेन नंबर 01053 के लिए बुकिंग रविवार 15 अक्टूबर 2023 को खुलेगी और ट्रेन नंबर 01043 और 01431 स्पेशल ट्रेनों के लिए बुकिंग दिनांक 16 अक्टूबर 2023 को सभी पीआरएस केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co पर खोली जाएगी।

//?feature=oembed

Hindi News/ Bhopal / दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ के लिए शुरु हो रही हैं त्योहार स्पेशल ट्रेनें, जानें शेड्यूल

ट्रेंडिंग वीडियो