scriptवॉटर पार्क में वीकेंड मनाने गया था परिवार, खेल-खेल में डूब गया नौ साल का मासूम | family gone crescent water park for weekend nine year old boy drowned while playing | Patrika News
भोपाल

वॉटर पार्क में वीकेंड मनाने गया था परिवार, खेल-खेल में डूब गया नौ साल का मासूम

MP News : सीहोर जिले में स्थित वॉटर पार्क में एक नौ साल के बच्चे की डूबने से मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भोपालMay 05, 2024 / 03:25 pm

Himanshu Singh

crescent waterpark
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के बगल में सीहोर स्थित एक वॉटर पार्क में एक नौ साल का बच्चा डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह परिवार के साथ वीकेंड मनाने गया था। बच्चा स्विमिंग पूल में खेलते-खेलते डूब गया। इसके बाद आनन-फानन में बच्चे को अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
बता दें कि भोपाल में रहने वाले गौरव राजपूत रविवार को सुबह पत्नी, दोनों बच्चों और भाभी के साथ क्रीसेंट वॉटर पार्क गए थे। आरुष वॉटर पार्क के कम पानी वाले हिस्से में तैर रहा था और गौरव स्लाइडर थे। खेलते-खेतले आरुष पानी में डूब गया। जब मां ने बच्चे को डूबते देखा तो बच्चे को पानी से निकाला। बताया जा रहा है कि आरुष तीसरी कक्षा का छात्र है। हालांकि, परिजनों ने आरुष की आंखें दान देने का फैसला किया है।

परिवार ने लगाए आरोप


आरुष के परिवार ने आरोप लगाया है कि हादसे के बाद वॉटर पार्क प्रबंधन ने फर्स्ट ऐड किट मांगी थी लेकिन उन्होंने नहीं दी। वहीं क्रीसेंट वॉटर पार्क के मैनेजर कहा कि ये सभी आरोप निराधार हैं। हमारे यहां हर स्विमिंग पूल पर 5-6 गार्ड तैनात रहते हैं। हमारी स्वयं की एंबुलेंस है। उसी से बच्चे को अस्पताल पहुंचाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Hindi News/ Bhopal / वॉटर पार्क में वीकेंड मनाने गया था परिवार, खेल-खेल में डूब गया नौ साल का मासूम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो