bell-icon-header
भोपाल

होमगार्ड जवान की मौत पर परिजन का हंगामा, अस्पताल के बाथरूम में मिला था शव

भोपाल में अस्पताल के बाथरूम में मिले होमगार्ड जवान पुष्पराज गौतम के परिजन ने थाने के सामने शव रखकर किया हंगामा, निष्पक्ष जांच की मांग..

भोपालMar 24, 2021 / 09:11 pm

Shailendra Sharma

,,

भोपाल. मंगलवार को जेपी अस्पताल के बाथरूम में मिले होमगार्ड जवान पुष्पराज गौतम के शव को लेकर परिजन ने बुधवार को कमलानगर थाने के सामने जमकर हंगामा किया। जवान पुष्पराज के परिजन का आरोप है कि पुष्पराज की हत्या की गई है और मामले की निष्पक्ष न्यायिक जांच होनी चाहिए। परिजनों के प्रदर्शन करने की खबर लगने के बाद पूर्व मंत्री पीसी शर्मा भी कमलानगर थाने पहुंचे और परिजन के साथ प्रदर्शन किया।
ये भी पढ़ें- ट्रेन में 36 घंटों तक सहन करती रही मनचलों की छेड़छाड़, स्टेशन पर की पिटाई

शव रखकर थाने के सामने प्रदर्शन
बुधवार की दोपहर होमगार्ड जवान पुष्पराज के परिजन शव लेकर कमलानगर थाने पहुंचे और शव रखकर प्रदर्शन किया। थाने के बाहर हो रहे प्रदर्शन की खबर लगते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे परिजनों को किसी तरह समझाइश देकर शांत कराया। प्रदर्शन कर रहे पुष्पराज के परिजनों का आरोप है कि पुष्पराज की हत्या की गई है और इसकी निष्पक्ष न्यायिक जांच होनी चाहिए। परिजनों ने पुष्पराज की पत्नी को नौकरी दिए जाने की भी मांग की। पुलिस अधिकारियों की समझाइश और आश्वासन के बाद परिजन शांत हुए और तब कहीं उन्हें शव को ले जाकर उसका अंतिम संस्कार किया।

ये भी पढ़ें- 6 साल की बच्ची ने मां पर कराई FIR, शरीर पर मिले चोट के कई निशान

 

photo_2021-03-24_13-06-58.jpg

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने लगाए गंभीर आरोप
वहीं पुष्पराज के परिजनों के प्रदर्शन करने की खबर मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए। पीसी शर्मा ने कहा कि जेपी अस्पताल कोरोना का नोडल अस्पताल है। अस्पताल से एक व्यक्ति गुम हो जाता है और परिजन उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराते हैं । अस्पताल प्रबंधन तीन-चार बार तलाश करने के बाद उसके भगोड़ा होने की रिपोर्ट लिखाता है और फिर बाद में अस्पताल के ही बाथरूम में उसका शव मिलता है। इस मामले में जरुर किसी की बड़ी साजिश है जिसकी जांच होनी चाहिए। इतना ही नहीं पीसी शर्मा ने मृतक जवान के परिजन को 50 लाख रुपए मुआवजा और पत्नी को सरकारी नौकरी दिए जाने की भी मांग की है।

ये भी पढ़ें- पूर्व मंत्री के भाई के फार्म हाउस में डकैती, 3 करोड़ नकद और 3 किलो सोने के जेवरात लूटे

 

photo_2021-03-23_18-52-57.jpg

अस्पताल के बाथरूम में मिला था शव
बता दें कि होमगार्ड जवान पुष्पराज गौतम की कोरोना वैक्सीन लगाए जाने के दो दिन बाद तबीयत बिगड़ गई थी और उन्हें शनिवार को जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रविवार की रात के बाद परिजन का पुष्पराज से संपर्क नहीं हो पाया था और सोमवार की शाम को परिजन ने पुलिस में पुष्पराज के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके एक दिन बाद मंगलवार की शाम होमगार्ड जवान पुष्पराज का शव अस्पताल के ही एक बाथरूम में बरामद हुआ था।

देखें वीडियो-

Hindi News / Bhopal / होमगार्ड जवान की मौत पर परिजन का हंगामा, अस्पताल के बाथरूम में मिला था शव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.