ये भी पढें – 1.28 करोड़ लाडली बहनों के खाते में आने वाले हैं 1572 करोड़ सर्वे (Poverty Survey )करने वाले कर्मचारियों ने वार्षिक आय के कॉलम में परिवार के मुखिया के नाम के सामने ये राशि दर्ज की। झुग्गी मुक्त शहर के तहत अरेरा हिल्स के नौ स्लम क्षेत्रों के विस्थापन की प्रक्रिया शुरू की है। तय योजना के तहत इन्हें उसी क्षेत्र में मल्टी बनाकर लैट दिए जाएंगे। अर्जुन नगर में 249 परिवार, जबकि भीमनगर- वल्लभ नगर में 32 परिवारों की झुग्गियों को सर्वे किया।
ये भी पढें – चलती ट्रेन में गुंजी किलकारी, मुंबई से यूपी जा रही थी महिला
● भीम नगर में संजय यादव को आवास 17 पर पट्टा दिया है। झुग्गी पट्टे में निवास करने वालों की संया छह है। इनकी भी वार्षिक आय 30 हजार रुपए है।
● जितेंद्र साहनी के पास भीम नगर में 450 वर्गफीट की झुग्गी का पट्टा है। ये परिवार भी पूरे साल में महज 30 हजार रुपए कमा रहा है।
ऐसे समझें सर्वे की स्थिति
● बसंती प्रजापति के नाम वल्लभ नगर में आवास क्रमांक 86/6 का पट्टा है। इसमें आठ सदस्यों के नाम दर्ज है। वार्षिक आय 30 हजार रुपए। जाहिर है। आठ सदस्यों का परिवार महज 30 हजार रुपए में गुजर बसर कर रहा है।● भीम नगर में संजय यादव को आवास 17 पर पट्टा दिया है। झुग्गी पट्टे में निवास करने वालों की संया छह है। इनकी भी वार्षिक आय 30 हजार रुपए है।
● जितेंद्र साहनी के पास भीम नगर में 450 वर्गफीट की झुग्गी का पट्टा है। ये परिवार भी पूरे साल में महज 30 हजार रुपए कमा रहा है।