भाजपा को हुआ डबल नुकसान..
लोकसभा चुनावों के वक्त कांग्रेस का हाथ छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले रामनिवास रावत को प्रदेश की मोहन यादव सरकार में कुछ महीनों पहले वन मंत्री बनाया गया था। सरकार में मंत्री रहते भाजपा ने रामनिवास रावत को विजयपुर उपचुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित किया। जीत के लिए पूरी ताकत भी पार्टी ने चुनाव प्रचार में झोंकी और विजयपुर सीट पर पार्टी के दिग्गज नेताओं ने खूब पसीना भी बहाया। रावत की जीत का दावा भी भाजपा ने किया लेकिन अब जब परिणाम आए तो रावत का राज विजयपुर में खत्म हो गया। रावत के चुनाव हारने के बाद इसे भाजपा के लिए डबल नुकसान बताया जा रहा है क्योंकि अब वनमंत्री के पद से भी रावत को इस्तीफा देना पड़ेगा और तमाम प्रयासों के बाद भी साल 2023 में विजयपुर में मिली हार साल 2024 में भी भाजपा के लिए हार ही रही। यह भी पढ़ें