bell-icon-header
भोपाल

स्नातक में प्रवेश के लिए 2.70 लाख विद्यार्थियों को सीट आवंटित, 25 तक जमा करना होगी फीस

कॉलेजों में प्रवेश की प्रक्रिया जारी

भोपालAug 21, 2021 / 12:35 am

सुनील मिश्रा

education

भोपाल। उच्च शिक्षा विभाग ने ई-प्रवेश प्रक्रिया के तहत बीए,बीएससी,बीकॉम के पहले वर्ष में एडमिशन के लिए शुक्रवार को 2 लाख 70 हजार 132 विद्यार्थियों को सीट आवंटन पत्र जारी कर दिए हैं। यह आवंटन पहले चरण की ऑनलाइन काउंसलिंग के अंतर्गत किए गए हैं। लेकिन सत्र 2021-22 के लिए चल रही ई-प्रवेश प्रक्रिया के तहत ऑनलाइन फीस जमा करने से पहले मेजर, माइनर,इंटर्नशिप के लिए विषयों का चयन करना होगा। लेकिन इस प्रक्रिया को समझने में कई छात्र परेशान हो रहे हैं। इसके चलते वे विभाग के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर रहे हैं। दरअसल, उन्हें अभी विभाग की ओर से मेजर,माइनर जैसे विषयों की जानकारी नहीं है। लेकिन, इन सभी छात्र-छात्राओं को 25 अगस्त तक इस प्रक्रिया को पूरा कर फीस जमा करनी होगी। इसके बाद ही उन्हें अंतिम रूप से एडमिशन मिल सकेगा। पहले दिन 5,217 ने फीस जमा कर एडमिशन ले लिया है। स्नातक में 4 लाख 1,887 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन पंजीयन कराया था। इसमें से 3 लाख 81 हजार 455 ने च्वॉइस लॉक की थी। इसमें से 3 लाख 69 हजार 236 का सत्यापन हो सका था। इनको मेरिट के आधार पर सीट आवंटित की गई है। विद्यार्थियों को ईप्रवेश पोर्टल https://epravesh.mponline.gov.in/ से ही पूरी प्रक्रिया में शामिल होना है।
इसके साथ एनसीटीई के पाठ्यक्रमों में भी प्रवेश के लिए प्रक्रिया जारी है। उसमें सबसे ज्यादा विद्यार्थी बीएड में प्रवेश ले रहे हैं। इसकी लगभग 37 हजार सीटें हैं। उनमें से पहले चरण में ही 34 हजार से अधिक सीटों पर रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं।

Hindi News / Bhopal / स्नातक में प्रवेश के लिए 2.70 लाख विद्यार्थियों को सीट आवंटित, 25 तक जमा करना होगी फीस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.