सुमा पिछले पांच वालों से भोपाल स्थित मप्र राज्य शूटिंग अकादमी में शूटर को ट्रेंड कर रही हैं. सुमा मप्र राज्य शूटिंग अकादमी की चीफ कोच हैं। उनसे ट्रेनिंग लेने यहां देशभर के शूटर आते हैं. मप्र राज्य शूटिंग अकादमी में सुमा थिरूर से ट्रेनिंग लेनेवाले दर्जनों शूटर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी चमक बिखेर रहे हैं।
शूटिंग में सुमा वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर चुकी हैं. उन्होंने सन 2004 में एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में यह कारनामा किया था. इस चैंपियनशिप के 10 मीटर एयर राइफल वर्ग के क्वालीफिकेशन में वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की थी. सुमा ने शूटिंग की कोचिंग 2006 से शुरू की थी।
यहां तक पहुंचना आसान नहीं था
अवार्ड पाने के बाद सुमा ने पत्रिका को बताया कि यहां तक पहुंचना आसान नहीं था। मैंने 1993 में 18 साल की उम्र से बंदूक हाथ में थामी थी। एक खिलाड़ी होने के बाद कोच के रूप में यह अवॉर्ड मिलना बड़े सम्मान की बात है। अब मेरी जिम्मेदारी और बढ़ गई है। इससे मुझे आगे और बेहतर काम करने की प्रेरणा मिलेगी।
अवार्ड पाने के बाद सुमा ने पत्रिका को बताया कि यहां तक पहुंचना आसान नहीं था। मैंने 1993 में 18 साल की उम्र से बंदूक हाथ में थामी थी। एक खिलाड़ी होने के बाद कोच के रूप में यह अवॉर्ड मिलना बड़े सम्मान की बात है। अब मेरी जिम्मेदारी और बढ़ गई है। इससे मुझे आगे और बेहतर काम करने की प्रेरणा मिलेगी।