bell-icon-header
भोपाल

‘वोट डालने मत जाना’ : भाजपा नेता के मुस्लिम मतदाताओं के लिए विवादित बोल पर बवाल, आयोग से शिकायत

– भाजपा नेता के विवादित बयान पर बवाल- आलोक शर्मा की मुस्लिमों को वोट न डालने की नसीहत- कांग्रेस ने खोला आलोख शर्मा के खिलाफ मोर्चा- सोशल मीडिया पर वायरल हुआ भाजपा नेता का बयान

भोपालAug 12, 2023 / 03:24 pm

Faiz

‘वोट डालने मत जाना’ : भाजपा नेता के मुस्लिम मतदाताओं के लिए विवादित बोल पर बवाल, आयोग से शिकायत

मध्य प्रदेश में कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में एक तरफ चुनाव आयोग लगातार जागरूकता अभियान चलाकर प्रदेश के हर मतदाता से वोट डालने की अपील कर रहा है तो वहीं प्रदेश में सक्रीय सभी राजनीतिक दल मतदाताओं को अपने-अपने पक्ष में वोट कराने के लिए बड़े-बड़े दावे और वादे कर रहे हैं। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व महापौर द्वारा मंच से खड़े होकर दिए गए एक बयान ने एक बार फिर प्रदेश में राजनीतिक बवाल खड़ा कर दिया है। भाजपा नेता ने प्रदेश के मुस्लिम मतदाताओं से वोट न देने जाने की अपील कर दी है, जिसपर कांग्रेस ने भाजपा नेता के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है।

मध्यप्रदेश में बीजेपी नेता और पूर्व महापौर आलोक शर्मा के बयान पर सियासत तेज हो गई है। बता दें कि, मुस्लिम मतदाताओं को लेकर आलोक शर्मा ने कहा है कि, आप हमें वोट तो दोगे नहीं, इसलिए वोट डालने ही मत जाना। अब इस मामले में कांग्रेस ने भाजपा नेता के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए अल्पसंख्यक मतदाताओं को धमकाने और उनके मताधिकार से वंचित करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अब्बास हफीज ने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन इकबाल सिंह को इस संबंध में पत्र लिखते हुए भाजपा नेता आलोक शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।

 

यह भी पढ़ें- सावधान ! साइबर ठगी से परेशान निर्वाचन आयोग, मतदाता सूची में सुधार के नाम पर खाली हो रहे खाते


आलोक शर्मा के इस बयान पर बवाल

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8n5ytd

शुक्रवार को रतलाम जिले के जावरा में आयोजित भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा नेता आलोक शर्मा ने विवादित बयान दिया है। सम्मेलन को संबोधित करते हुए आलोक शर्मा के बयान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में भाजपा नेता आलोक शर्मा कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि, ‘मुस्लिम भाइयों से कहना चाहता हूं कि, तुम भाजपा को वोट तो दोगे नहीं, वोट मत देना… पर दिल से स्वीकार तो करो कि, जिस मकान में तुम रह रहे हो, ये मकान प्रधानमंत्री आवास योजना में तुम्हें मिला है।’


मीडिया के कैमरे बंद करवाए

भाजपा नेता आलोक शर्मा ने कहा, वोट नहीं देना, मत दो पर एक काम तो करो मेरे भाई, हमने इतना किया है तो तुम इतना तो करना, वोट मत देना, पर वोट डालने भी मत जाना। भैय्या इतना ही कर दो यार। हालांकि, इस बयान को देने के बाद उन्होंने मौके पर वीडियो बना रहे मीडियाकर्मियों के कैमरे तक ‘बंद करो यार’ कहते हुए हाथ के इशारे से बंद करवा दिए।


फिर शुरु हुआ विवादित बयानों का सिलसिला

भाजपा नेता आलोक शर्मा के बयान जब मीडिया के कैमरे में कैद हुए तो उन्होंने सकपकाते हुए कहा कि, अरे बंद करो यार। फिर मंच के नजदीक लगे कैमरे बंद हो गए। इसके बाद भी भाजपा नेता नहीं रुके और उन्होंने विवादित बयानों का सिलसिला शुरू कर दिया। उन्होंने कहा, “जो कहते हैं खुलकर कहते हैं, वोट नहीं देना मत दो, पर एक काम तो करो मेरे भाई हमने इतना किया है, तो तुम इतना तो करना वोट मत देना, पर वोट डालने भी मत जाना भैय्या इतना ही कर दो यार।”


मुस्लिम समाज को वोट न देने की सलाह

आलोक शर्मा के बयान में मुस्लिमों को वोट नहीं देने की सलाह देना लोकतंत्र के खिलाफ है। देश और प्रदेश के लोकतंत्र में सबसे पहले अपना मतदान करने की आवाज शुरू होती है। जिला, तहसील, प्रदेश, सभी जगह अधिकारी जनता को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए प्रेरित करते हैं और ऐसे में बीजेपी जैसे बड़े राजनीतिक दल के प्रादेशिक नेता द्वारा वोट न देने की सलाह देना लोकतंत्र का अपमान कहना गलत नहीं होगा।

Hindi News / Bhopal / ‘वोट डालने मत जाना’ : भाजपा नेता के मुस्लिम मतदाताओं के लिए विवादित बोल पर बवाल, आयोग से शिकायत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.