bell-icon-header
भोपाल

एमपी में एक और इंटरनेशनल एयरपोर्ट, दुबई और सिंगापुर के लिए शुरु होंगी सीधी फ्लाइट

bhopal international flights news

भोपालSep 28, 2024 / 05:03 pm

deepak deewan

bhopal international flights news

मध्यप्रदेश में कई नए एयरपोर्ट बन रहे हैं। कुछ जगहों पर एयर​ स्ट्रिप का एयरपोर्ट के रूप में विस्तार किया जा रहा है। पुराने एयरपोर्ट का विस्तार किया जा रहा है यहां न केवल फ्लाइट बढ़ाई जा रहीं हैं बल्कि वर्ल्ड क्लास सुविधाएं भी दी जा रहीं हैं। राजधानी भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर भी हवाई सेवाओं का तेजी से विस्तार किया जा रहा है। यहां 1 अक्टूबर से 24 घंटे हवाई सेवा शुरू हो रहीं हैं। प्रबंधन के अनुसार एयरपोर्ट पर अधिकतम यात्रियों को आकर्षित करने के लिए य​ह कदम उठाया जा रहा है। खास बात यह है कि राजा भोज एयरपोर्ट Raja Bhoj Airport को इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रुप में अपग्रेड किया जा रहा है। इंदौर के बाद यह एमपी का दूसरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट होगा। भोपाल एयरपोर्ट से जल्द ही दुबई और सिंगापुर के लिए सीधी फ्लाइट शुरु करने की भी बात कही गई है।
राजा भोज विमानतल Raja Bhoj Airport Bhopal अब हवाई यात्रियों के लिए सप्ताह में सातों दिन 24 घंटे खुला रहेगा। भोपाल एयरपोर्ट के डायरेक्टर के अनुसार 1 अक्टूबर से राजा भोज एयरपोर्ट से 24 घंटे हवाई सेवाओं का संचालन किया जाएगा। देशभर की सभी एयरलाइंस कंपनियों को भी इस संबंध में बता दिया गया है।
सातों दिन 24 घंटे संचालन के साथ ही राजा ​भोज विमानतल से 1 अक्टूबर से फ्लाइट की संख्या बढ़ाने की तैयारी भी है। यहां से अब देशभर के लिए रोज 50 फ्लाइट उड़ेंगी।

यह भी पढ़ें : एमपी में बनेगा नया महानगर, चार जिलों के 8 हजार वर्ग किमी में आकार लेगा मेट्रोपोलिटन रीजन
राजा भोज विमान तल प्रबंधन के अनुसार हवाई यात्रियों को आकर्षित करने के लिए एयरपोर्ट में 24 घंटे हवाई सेवा शुरू की जा रही है। भोपाल एयरपोर्ट पर विमानों के नाइट पार्किंग की सुविधा भी दी जाएगी और इसके लिए एयरलाइंस कंपनियों से कोई अतिरिक्त शुल्क भी नहीं लिया जाएगा। प्रबंधन के अनुसार इन कदमों से आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।
भोपाल एयरपोर्ट पर जल्द ही डिजी सेवा भी शुरू हो रही है। यात्रियों के फेस वैरिफिकेशन के लिए इस सेवा की तेजी से तैयारी चल रही है। इस सेवा के अंतर्गत यात्रियों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए फेस रिकाग्निशन सिस्टम का उपयोग किया जाता है।
एयरपोर्ट मैनेजमेंट के अनुसार राजा भोज विमानतल अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाओं के लिए पूरी तरह तैयार है। एमपी की राजधानी के राजा भोज एयरपोर्ट Raja Bhoj Airport को इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रूप में तेजी से डेवलप किया जा रहा है। भोपाल विमानतल को अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा शुरू करने के लिए जरूरी इमिग्रेशन चेक एवं कस्टम की सुविधाओं की स्वीकृति मिल चुकी है। इसका गजट नोटिफिकेशन भी जारी हो चुका है।
अक्टूबर से नई फ्लाइट शुरु करने के साथ ही इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए भी एयरलाइंस कंपनियों को लुभाया जा रहा है। भोपाल एयरपोर्ट से सिंगापुर और दुबई के लिए सीधी उड़ानें जल्द ही शुरु होने की बात कही जा रही है। इस संबंध में भोपाल के सांसद आलोक शर्मा दिल्ली में नगर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू से भी मुलाकात कर चुके हैं। उन्होंने राजा भोज विमानतल से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने के लिए भोपाल एयरपोर्ट पर की जा चुकी तैयारियों से मंत्री को अवगत कराया।
भोपाल से दुबई और सिंगापुर के लिए फ्लाइट शुरू करने के लिए सांसद आलोक शर्मा केंद्रीय मंत्री को पत्र भी सौंप चुके हैं। बता दें कि भोपाल से सिंगापुर और दुबई के लिए सीधी उड़ानों की मांग बहुत पुरानी है।
इस बीच राजा भोज एयरपोर्ट मैनेजमेंट भी अपनी तैयारियों में लगा है। एयर इंडिया एक्सप्रेस, एयर विस्तारा, अकासा एयर, स्पाइसजेट, गो इंडिगो, एलायंस एयर, इंडिया वन एयर, स्टार एयर, फ्लायबिग आदि एयरलाइंस को स्लॉट बुक करने के लिए पहले ही सूचित किया जा चुका है।

Hindi News / Bhopal / एमपी में एक और इंटरनेशनल एयरपोर्ट, दुबई और सिंगापुर के लिए शुरु होंगी सीधी फ्लाइट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.