bell-icon-header
भोपाल

डिजिटल हुई उर्दू अकादमी की लाइब्रेरी, अब ऑनलाइन भी पढ़ सकेंगे किताबें

रेख़्ता के सहयोग से मप्र उर्दू अकादमी ने किया यह प्रयोग
 

भोपालApr 28, 2019 / 09:02 am

hitesh sharma

Digital Library

भोपाल। मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी ने रेख़्ता के सहयोग से अपनी लाइब्रेरी को डिजिटल रूप में तब्दील कर दिया है। अब साहित्यप्रेमी यहां नि:शुल्क ऑनलाइन अपनी पसंद की किताबें पढ़ सकेंगे। अकादमी द्वारा यह कार्य करीब एक वर्ष की अवधि में पूरा किया गया।

उर्दू अकादमी की सचिव डॉ नुसरत मेहदी ने बताया कि, 27 वर्ष पुरानी लाइब्रेरी में बेशकीमती किताबें मौजूद हैं। जिनको सुरक्षित किया जाना आवश्यक था। डिजिटल होने के बाद लोग अपनी सुविधानुसार अपनी पसंद की किताबें ऑनलाइन पढ़ सकते हैं। यदि अकादमी आकर भी किताबों से लाभ उठाना चाहे तो वह सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।

लाइब्रेरी में बैठकर पढऩे का इंतजाम भी है। लाइब्रेरी की बेशकीमती किताबों को सुरक्षित करने, साहित्यप्रेमियों, शोधार्थियों, विद्यार्थियों के समय, आवश्यकता और सुविधा को देखते हुए उर्दू अकादमी की लाइब्रेरी को डिजिटल किया गया है।

100 साल से अधिक पुरानी अरबी, फारसी और उर्दू की किताबें भी मौजूद

वर्तमान में अकादमी की अपनी किताबों के साथ अनेक साहित्यकारों और अन्य लोगों द्वारा डोनेट की गई उनकी बहुमूल्य किताबें भी शामिल हैं। लाइब्रेरी में ऐसे लोगों के नाम का कॉनर्स भी बनाए गए हैं।
इनके अलावा उर्दू भाषा और साहित्य से सम्बन्धित पुस्तकें पत्र-पत्रिकाएं विशेषकर ड्रामा, बच्चों के साहित्य, पत्रकारिता से सम्बन्धित किताबें, रसायल के खास नंबर उपलब्ध हैं। यहां 100 साल से अधिक पुरानी अरबी, फारसी और उर्दू की किताबें भी यहां बड़ी संख्या में मौजूद हैं। डिजिटल होने के बाद भी पुस्तकालय में एक रीडिंग रूम की व्यवस्था है जिसमें एक साथ 25 व्यक्ति बैठकर पढ़ सकते हैं।

Hindi News / Bhopal / डिजिटल हुई उर्दू अकादमी की लाइब्रेरी, अब ऑनलाइन भी पढ़ सकेंगे किताबें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.