bell-icon-header
भोपाल

आधा इंच बारिश से ठंडक, रात में पारा गिरकर पहुंचा 22 डिग्री पर

दिन भर में सात मिमी बारिश

भोपालAug 21, 2021 / 12:36 pm

Pushpam Kumar

आधा इंच बारिश से ठंडक, रात में पारा गिरकर पहुंचा 22 डिग्री पर

भोपाल. प्रदेश में पहुंचे सिस्टम के असर से कई हिस्सों सहित शहर में दो दिनों में मध्यम बारिश हुई है। शहर में शुक्रवार सुबह तक बीते 24 घंटों में लगभग आधा इंच, तो दिन भर में सात मिमी बारिश दर्ज हुई।
बौछारों के चलते तापमान गिरा है। रात का तापमान 22.4 डिग्री तक गिर गया, जो सीजन का सबसे कम आंकड़ा है। बौछारों के चलते न्यूनतम तापमान गुरुवार की अपेक्षा आधा डिग्री और गिरकर 22.4 डिग्री दर्ज हुआ, जो सामान्य स्तर पर रहा। दिन भर बादल छाए रहे और रुक-रुककर बौछारें हुई, जिससे दिन का तापमान 27.5 डिग्री दर्ज हुआ। शहर में अब तक 657.4 मिमी बारिश हो चुकी है, जो सामान्य स्तर से 83.6 मिमी कम है। अगले 24 घंटों में कुछ स्थानों बौछारें पड सकती हैं। हालांकि इधर मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अब सिस्टम अब धीरे-धीरे कमजोर पड़ने लगा है। इसके असर से अब बारिश की गतिविधियां कम होने लगेंगी। अब फिर नए सिस्टम से आस है।

Hindi News / Bhopal / आधा इंच बारिश से ठंडक, रात में पारा गिरकर पहुंचा 22 डिग्री पर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.