scriptएमपी में कर्मचारियों को वेतन में 10 हजार का नुकसान, संगठनों ने सरकार को दिया अल्टीमेटम | Contract worker in Sarni power plant gets salary of just 10 thousand | Patrika News
भोपाल

एमपी में कर्मचारियों को वेतन में 10 हजार का नुकसान, संगठनों ने सरकार को दिया अल्टीमेटम

Contract worker in Sarni power plant gets salary of just 10 thousand मध्यप्रदेश में कर्मचारियों को हर महीने वेतन में हजारों रुपए का चूना लगाया जा रहा है।

भोपालDec 09, 2024 / 08:23 pm

deepak deewan

Contract worker in Sarni power plant gets salary of just 10 thousand

Contract worker in Sarni power plant gets salary of just 10 thousand

मध्यप्रदेश में कर्मचारियों को हर महीने वेतन में हजारों रुपए का चूना लगाया जा रहा है। इसे लेकर कर्मचारी संगठनों का प्रदेशभर में बैठकों को दौर चल रहा है। सारणी में ऑल डिपार्टमेंट आउटसोर्स एवं अस्थाई कर्मचारी मोर्चा मप्र की बैठक बुलाई गई जिसमें सरकार को इस मुद्दे पर अल्टीमेटम दिया गया। कर्मचारियों और कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों के अनुसार सारनी बिजली संयंत्र में 1500 ठेका कर्मचारी हैं। हरेक कर्मचारी को 10 हजार रुपए तक कम वेतन दिया जा रहा है। इस अन्याय को समाप्त करने के लिए अभियान चलाने की बात कही गई है।
सारनी पावर प्लांट में सेवा दे रही आउटसोर्स कंपनी कर्मचारियों को महज 8-10 हजार रुपए मासिक वेतन दे रही है। यहां काम कर रहे 1500 से ज्यादा ठेका कर्मचारियों के साथ ऐसा अन्याय हो रहा है। वेतन विसंगति, श्रेणी पदोन्नति न देने और जब तब नौकरी से निकालने की धमकी देने की भी बात कर्मचारियों ने बताई।
यह भी पढ़ें: कई टुकड़ों में बंटेगा एमपी का यह बड़ा जिला! पुनर्गठन के लिए बने परिसीमन आयोग की कवायद शुरु

ऑल डिपार्टमेंट आउटसोर्स एवं अस्थाई कर्मचारी मोर्चा के अध्यक्ष वासुदेव शर्मा ने बैठक में उपस्थित कर्मचारियों को बताया कि पावर प्लांटों में काम करने वाले ठेका कर्मचारियों को तय न्यूनतम वेतन मिलना चाहिए। इसके अनुसार अकुशल श्रमिकों को 20358, अर्द्ध कुशल को 22568 रुपए, कुशल श्रमिकों को 24804 और उच्च कुशल श्रमिक को 26910 रुपए प्रति माह देय है।
मोर्चा के अध्यक्ष वासुदेव शर्मा के मुताबिक न्यूनतम वेतन खुद सरकार ने तय किया है। ठेका कर्मचारियों को केंद्र सरकार का न्यूनतम वेतन मिलना चाहिए, लेकिन कंपनी कलेक्टर दर से भुगतान कर रही है। इस तरह कर्मचारियों के वेतन से प्रतिमाह 10 हजार रुपए तक की लूट हो रही है। पूरा न्यूनतम वेतन मिले, इसके लिए अभियान चलाया जाएगा।

Hindi News / Bhopal / एमपी में कर्मचारियों को वेतन में 10 हजार का नुकसान, संगठनों ने सरकार को दिया अल्टीमेटम

ट्रेंडिंग वीडियो