पीईपी की इस परीक्षा में बड़ी धांधली हुई। परीक्षा के दिन ही पर्चा वायरल हो गया. इसके बाद वायरल हुए एक स्क्रीनशॉट की जांच मैपआईटी को दी गई थी। मैपआईटी ने अपनी जांच में कहा था कि रोल नंबर 23165920 के जिस परीक्षार्थी का पर्चा वायरल बताया है वह परीक्षा में सोच समझकर संगठित तरीके से सेंधमारी है। जिस सिस्टम का यह स्क्रीनशॉट है वह परीक्षा दे रहे स्टूडेंट के सिस्टम से सीधे नहीं लिया गया। एग्जाम सेंटर के सिस्टम में ही सेंधमारी कर उसे बाहर से संचालित किया जा रहा था। मैपआईटी ने अपनी रिपोर्ट व्यापमं को दे दी थी लेकिन तब व्यापमं ने जांच की बात कहकर रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की थी।
पीईबी ने 8 अगस्त को इस परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया। साथ ही ये भी साफ कर दिया कि 2 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा में गड़बड़ी हुई थी। अब आगे की जांच पुलिस करेगी। इसमें जिसकी भूमिका मिलेगी उसके खिलाफ उचित एक्शन लिया जाएगा। चैयरमेन मलय श्रीवास्तव ने कहा है कि प्रारंभिक तौर पर अभी 5 छात्रों की भूमिका ही उजागर हुई है। पुलिस जांच में पता चलेगा कि गड़बड़ी का दायरा ज्यादा है तो फिर इस पर आगे का निर्णय लेंगे। गौरतलब है कि इस परीक्षा में 10 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे।