इन जिलों में यलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान राज्य के कई जिलों में शीतलहर चलने की संभावना जताई है। नर्मदापुरम, बड़वानी, रतलाम, देवास, मंदसौर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, सिंगरौली, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपुर, उमरिया, कटनी, सिवनी, मंडला, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और मैहर जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। इन क्षेत्रों में ठंडी हवाओं के कारण शीतलहर की स्थिति बनी रह सकती है। यह भी पढ़ें
‘तुम्हारी छाती पर पैर रखकर…’ सीएम मोहन यादव का दिखा रौद्र रूप, विपक्ष पर साधा निशाना, देखें वीडियो यहां ऑरेंज अलेर्ट हुआ जारी
विदिशा, रायसेन, सिहोर, शाजापुर, भोपाल, शहडोल और जबलपुर जिलों में तीव्र शीतलहर चलने की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में न्यूनतम तापमान और गिरने की आशंका है जिससे पाला भी पड़ सकता है और किसानों की फसलों पर असर पड़ सकता है। यह भी पढ़ें
स्कूल में बच्चों को Santa Claus बनाने के लिए लेनी होगी अनुमति, बाल संरक्षण आयोग ने दिया कलेक्टरों को आदेश