दरअसल, पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है। जिसके कारण तेज सर्द हवाएं भी चल रही हैं। जिसके कारण प्रदेश में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पश्चिम और उत्तर भारत के ऊपर से बर्फीली हवाएं करीब 278 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हैं। अगले 4-5 दिनों में प्रदेश और ठिठुरन महसूस की जाएगी।
कहां पर कितना तापमान
शहडोल के कल्याणपुर में सबसे कम पारा 6.1 डिग्री दर्ज किया गया है। मंडला में 6.5, पचमढ़ी 7.2, उमरिया 7.5, नौगांव 8.6, मलाजखंड 9.3, रीवा 9.6, खजुराहो 10.2, राजगढ़ 10.2, बैतूल 10.5, नरसिंहपुर 10.6, सतना 10.6, टीकमगढ़ 10.7, खंडवा 11.0, खरगोन 11.0, सिवनी 11.8 और छिंदवाड़ा में 11.8 डिग्री दर्ज किया गया है।
ठंड से दो लोगों ने गंवाई जान
तेज सर्द की वजह से पिछले दो दिनों में दो लोगों की मौत हो गई है। डिंडौरी में अधेड़ की मौत हो गई। वहीं बैतूल में भी एक युवक की मौत हुई है। इसका कारण सर्द को ही माना जा रहा है।