bell-icon-header
भोपाल

बीजेपी और केंद्र सरकार में यादवों का वर्चस्व, एमपी के सीएम मोहन यादव ने ऐसे खोला राज

CM Mohan Yadav speech: सीएम मोहन यादव ने बीजेपी और केंद्र सरकार में यादवों के बढ़ते वर्चस्व को भी रेखांकित किया।

भोपालSep 27, 2024 / 08:58 am

deepak deewan

CM Mohan Yadav speech: मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव गुरुवार को विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए हरियाणा पहुंचे। यहां उन्होंने बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में तीन जनसभाओं को संबोधित किया। सीएम डॉ. मोहन यादव ने चरखी दादरी, भिवानी और बवानी खेड़ा में चुनावी सभाएं लीं। चुनावी सभाओं में जहां उन्होंने बीजेपी के शासन में भारतीय संस्कृति के उत्थान की बात कही वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर करारे वार भी किए। खास बात यह है कि सीएम मोहन यादव ने बीजेपी और केंद्र सरकार में यादवों के बढ़ते वर्चस्व को भी रेखांकित किया। उन्होंने सत्ता और संगठन के बड़े यादव नेताओं के नाम तक गिनाए।
हरियाणा के भिवानी संसदीय सीट के अंतर्गत आनेवाली विधानसभाएं चरखी दादरी और भिवानी महेंद्रगढ़ दिल्ली-एनसीआर से काफी सटी हैं। ये विधानसभाएं यादव बाहुल्य हैं, यहां यादव वोटर्स काफी अधिक हैं। ऐसे में विशेष रूप से सीएम मोहन यादव को यहां प्रचार के लिए चुना गया और उन्होंने बखूबी अपना काम भी किया।
यह भी पढ़ें : एमपी में बनेगा नया महानगर, चार जिलों के 8 हजार वर्ग किमी में आकार लेगा मेट्रोपोलिटन रीजन

यह भी पढ़ें : मंदिर के अधिपति ने ही प्रसाद में मिलवाई चर्बी और मछली तेल, पंडित प्रदीप मिश्रा का बड़ा खुलासा
चरखी दादरी, भिवानी और बवानी खेड़ा- तीनों विधानसभाओं के लिए बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभाओं में सीएम डॉ. मोहन यादव ने राहुल गांधी को घेरा। उन्होंने कहा कि आज वे (राहुल गांधी) हरियाणा आए हैं पर वे देश-विदेश में कहीं भी भारत का सम्मान नहीं रखते। दुर्भाग्य से कहना पड़ रहा है कि राहुल गांधी को कुछ समझ ही नहीं है। वे कांग्रेस के नादान हैं, जो भी करते हैं, गलत ही करते हैं।
सीएम मोहन यादव हिंदुत्व पर भी मुखर रहे। उन्होंने कहा कि अब भारतीय सनातन संस्कृति की ध्वजा लहराने का समय आ गया है। पहले अमेरिका, इंग्लैंड से कोई मेहमान आता था, तो उसे ताजमहल दिखाने ले जाते थे। आज विदेशी मेहमान को हम मंदिर दिखाते हैं और भेंट स्वरूप पवित्र गीता देेते हैं। हम सनातन धर्म और संस्कृति की बात करते हैं, तो विरोधियों की छाती पर सांप लोटने लगते हैं।
डॉ. मोहन यादव ने जनसभाओं में आए यादवों को इंगित करते हुए कहा-अयोध्या में 500 साल के संघर्ष के बाद श्रीराम का मंदिर बना। अब भगवान कृष्ण भी यमुनाजी के किनारे बुला रहे हैं। इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने यादवों को बीजेपी से जुड़ने की अपील करते हुए इसकी वजह भी बताई चाहिए। उन्होंने कहा कि हालांकि जातीय आधार पर जुड़ने की बात मैं नहीं कहता पर देश की किसी भी पार्टी ने हमें मौका नहीं दिया। तीनों चारों दलों का अतीत यही बताता है कि उन्हें आम यादव की परवाह नहीं।
इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने बीजेपी में यादवों की अहमियत भी बताई। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने यादवों को महत्वपूर्ण पदों पर नवाजा। पार्टी में बड़े पद दिए और केंद्र सरकार में कई यादव मंत्री बनाए। केंद्र सरकार में भूपेन्द्र यादव, राव इंद्रजीत सिंह, अन्नपूर्णा देवी और नित्यानंद राय, चार-चार नेताओं को मंत्री बनने का मौका दिया। इतना ही नहीं, बीजेपी के सबसे बड़े पार्लियामेंट्री बोर्ड में भी सुधा यादव को शामिल किया गया है।
सीएम डॉ. मोहन यादव ने यादवों को लुभाने के लिए खुद का भी उदाहरण दिया। उन्होंने बताया कि मेरी विधानसभा में तो यादव समाज के 500 वोटर्स भी नहीं हैं। फिर भी बीजेपी ने मुझे न केवल तीन बार विधायक बनने का मौका दिया, मंत्री बनाया और अब मुख्यमंत्री भी बना दिया। मेरा तो सीएम के लिए कभी नंबर ही नहीं आता।

Hindi News / Bhopal / बीजेपी और केंद्र सरकार में यादवों का वर्चस्व, एमपी के सीएम मोहन यादव ने ऐसे खोला राज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.