मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंगलवार को राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा (bharat jodo nyay yatra) के उज्जैन पहुंचने और महाकाल दर्शन को लेकर बड़ा बयान दिया है। मोहन यादव ने कहा है कि मैं इस पर कुछ बोलना नहीं चाहूं, लेकिन उनके कार्यकाल में कांग्रेस ने बहुत लंबा समय अदा किया है, लेकिन चुनाव की बेला में भी कोई अपने दल का विचार नहीं करते हुए इस तरह से समय जाया करता तो यह उनका विषय हो सकता है, मैं इस पर क्या टिप्पणी करूंगा। लेकिन, उज्जैन देव दर्शन करने की नगरी है, वे भगवान के दर्शन अच्छे से कर लें, मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। मध्यप्रदेश की धरती पर भगवान उन्हें सद्बुद्धि दे।
congress candidate list- राहुल गांधी की यात्रा के बाद जारी होगी पहली सूची, ये नाम लगभग तय
मोहन यादव ने कहा कि वे मंदिर में पश्चाताप भी करें कि भगवान राम के मंदिर का न्योता उनकी पार्टी ने क्यों ठुकराया था, वो जनता से माफी मांगे। सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद वो मंदिर बना, उनके एक नेता बनाए हुए मंदिर के स्थान के बारे में आज भी कोई देव स्थान तोड़ा गया, उसका पश्चाताप करते हैं। उन से निवेदन है कि वे इस पर स्पष्टीकरण दें। कुल मिलाकर शांति और सद्भाव के टापू पर जिस भाव से वो यात्रा कर रहे हैं, वो तो कभी फलीभूत होगा नहीं। क्योंकि जिस पार्टी ने जीवनभर अन्याय किया और वे न्याय यात्रा लेकर निकल रहे हैं।